Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

Suniel Shetty: ‘बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड’ पर सुनिल शेट्टी ने दी अपनी प्रक्रिया, बोले-उस समय इसका कोई मतलब ही नहीं..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीता वर्ष यानि 2022 बॉलीवुड के लिए काफी खराब रहा है। उस दौरान फिल्मों का बॉयकॉट होना एक ट्रेंड की तरह चल रहा था। लेकिन वहीं, साल 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी सफल रहा है। एक ओर जहां पिछले साल कई बड़े सितारों की फिल्में ‘बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड’ के बीच फ्लॉप साबित हो गईं। वहीं इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया। इसी को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड’ के बारे में बात की, जो कि 2022 में बहुत फैल हो गया था।

54 4

यह ट्रेंड सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग द्वारा हर फिल्म के लिए हर बार शुरू किया गया था, जब ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी बजट की फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली थीं। इसको लेकर अब सुनील शेट्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे एक बुरा दौर बताते हुए कहा कि उस समय इसका कोई मतलब ही नहीं था, क्योंकि वे ट्रोल्स अब मौजूद नहीं हैं।

मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा

55 4

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक ट्रेंड था, एक आंदोलन था, जो आया और चला गया। बॉलीवुड के साथ बहुत सारी चीजें हो रही थीं और ‘बायकॉट बॉलीवुड’ एक वायरल ट्रेंड था। एक बड़ा आंदोलन, जो उस समय हमारे उद्योग में पहले से ही होने वाली चीजों को और अधिक नुकसान पहुंचा रहा था।’

सुनिल शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात

56 4

इसी दौरान सुनिल शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘जब मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की तो मैं ईमानदार था। पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह थी कि भगवान पर भी तो उंगली उठती है, हम तो इंसान हैं। उन्होंने इसे बहुत सकारात्मक रूप से लिया।

ये सभी ट्रोल्स अब कहां हैं? क्या हैशटैग अब मौजूद है

58 2

इटंरव्यू में एक्टर ने आगे कहा कि, ‘ये सभी ट्रोल्स अब कहां हैं? क्या हैशटैग अब मौजूद है? सिर्फ 10 लोग इधर-उधर है। सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड पोस्ट डालने का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। उस समय इसका कोई मतलब नहीं था, जब यह एक वायरल ट्रेंड बन गया। मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक चरण था, जिससे हम बाहर निकल गए। हम बस एक बुरे दौर से गुजरे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: बलवा चौराहे पर ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, छह घायल

जनवाणी संवाददाताशामली: बलवा चौराहे पर अज्ञात ट्रक ने एक...

Weather Update: अचानक बदला मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: नलकूप की छत पर सो रहे वृद्व किसान की हत्या

जनवाणी संवाददाता |रटौल: चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव...

Share Market: तेजी से शुरुआत, लेकिन नहीं टिक पाई बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: जन्मदिन पार्टी मनाने बहालगढ़ गए तीन दोस्तों की मौत

जनवाणी संवाददाता |बिनौली: मुरथल में बृहस्पतिवार की जन्मदिन की...
spot_imgspot_img