Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

वेस्टर्न वीयर से भी ज्यादा हसीन दिखती हैं सूट में ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की कोई भी एक्ट्रेस हो वह अपने प्रदर्शन में अपने लुक को एट्रेक्टिव बनाने के लिए कुछ भी करती हैं। कोई स्लीवलेस, तो कोई बैकलेस ड्रेस पहन अपनी चमक में चार चांद लगा देता है। वहीं अगर हम बात करें तो सुंदरता की तो सिनेमा जगत कई हिरोइन ऐसी है ​जो बिना मैकअप के भी बहुत प्यारी लगती है।

35 26

लेकिन अपने वैस्टर्न वीयर को ​लेकर कोई न कोई अभिनेत्री सुर्खियों में रहती है। साथ ही यदि किसी अवसर या त्योहारों को लेकर सूट और एथनिक वीयर यूज करती है। तो उनकी सुदंरता में चार चांद लग जाते हैं। तो चालिए आइए देखते हैं कुछ अभिनेत्रियों के लुक जिन्होंने एथनिक वीयर पहन सिनेमा जगत में कहर ढाया है…

ऐश्वर्या रॉय

32 22

सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या रॉय की वह बॉलवुड इंडस्ट्री की परम सुंदरियों में से एक हैं। उनकी आखों से उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है। साथ ही इस ब्लड रैड कलर के सूट में ऐश्वर्या कहर ढ़ा रही हैं।

सौनम कपूर

29 21

सोनम कपूर को फैशन आइकॉन माना जाता है। उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर वह बहुत ही चर्चित है। हा​लांकि लंबे समय से वह किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। लेकिन सोनम कपूर वेस्टर्न वीयर से लेकर एथनिक वीयर तक बेहद क्लासी लगती है। जैसे की आप तस्वीर में देख सकते हैं सोनम कपूर इस सूट में कितनी प्यारी लग रहीं हैं।

अनुशका शर्मा

27 21

अनुशका शर्मा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ में व्यस्त हैं। वह अपने बच्चे और फैमली के साथ टाईम ​बीता रही हैं। अनुशका लंबे समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ​पति विराट कोहली संग गणेश चतुर्थी मनाई है। वहीं अनुशका के लुक की बात करें तो वह इस सिंपल एथनिक सूट बहुत प्यारी लग रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं।

जानह्वी कपूर

28 20

धड़क गर्ल यानि जानह्वी कपूर आए दिन अपने वीयर और फिगर को लेकर स्पॉट होती रहती है। लेकिन यदि उनके ए​थनिक लुक की बात करें तो वह बहुत ही क्यूट और स्टनिंग दिखती हैं। इस येलो कलर के सूट में वाकई जानह्वी प्यारी दिख रही हैं।

आलिया भट्ट

26 20

बॉलीवुड की सबसे क्यूट गर्ल यानि आलिया भट्ट को हमने हाल ही में ​रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा था। उनका दमदार अदाकारी ने सबका मोह जीत लिया था। वहीं, उनकी साथ रनवीर सिंह बेहद डेशिंग नजर आए थे। वह छोटे कपड़ों से लेकर सूट तक में कमाल नजर आती हैं। ऐसें ही सूट में भी आलिया भट्ट बहुत प्रेटी लग रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img