नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस सीजन 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अंकिता और विक्की की जोड़ी तो शो की टीआरपी बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि, आने वाला वीकेंड का वार में कुछ इंटरस्टिंग होने वाला है। दअरसल, सलमान खान इस बार जानबूझकर अंकिता को यह दिखाएंगे की विक्की जैन की सना रईस के साथ अच्छी बॉन्डिंग बन रही है।
वीकेंड के वार में होगा धमाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोस्ट पॉपुर शो बिग बॉस में इस बार वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। सलमान खान जानबूझकर अंकिता लोखंडे को दिखाते हैं कि कैसे विक्की जैन घर में सना रईस खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बना रहे हैं और वे एक दूसरे का हाथ भी पकड़ रहे हैं। और यह बात अंकिता को थोड़ी अनकंफर्टेबल कर देती है।
बता दें कि अक्सर एश्वर्या के संग विक्की जैन की लड़ाई होती रहती है। जिसके बाद शो काफी मजेदार हो जाता है। वहीं, मुन्नवर ने भी शो में धमाल मचाया हुआ है। अब देखना यह है कि, इस बार वीकेंड के वार में कौन घर से बेघर होगा और किसकी होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री।