24 अगस्त को ब्रेन हेमरेज से हो गया था निधन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: पूर्व सैनिक सूबेदार व आनरेरी कैप्टन नीतू कुमार साहब निवासी शांति पुरम कालोनी, सेल्स टैक्स आफिस के पास बिजनौर का सोमवार 24 अगस्त 2020 को ब्रेन हेमरेज के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
सेवारत सैनिक अथवा पूर्व सैनिक की अंतिम यात्रा के अवसर पर सैनिक सम्मान गार्ड आॅफ आॅनर दिए जाने के प्रावधान के अनुसार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केशव सिंह द्वारा इस बारे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस कर्मियों द्वारा सेरेमोनियल ड्रेस में सैनिक सम्मान के साथ गार्ड आॅफ आॅनर से नीतू कुमार साहब को उनके निवास स्थान पर अंतिम विदाई दी गई। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सीओ सिटी बिजनौर को पुलिस द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिए जाने पर उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष केशव सिंह के साथ, पूर्व सैनिक देवेश कुमार, अजय सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, चंद्रवीर सिंह , संजीव कुमार, पवन कुमार, हर्वेंडर सिंह, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।