- पहली पाली में आयोजित की जाएंगी यह परीक्षा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों में नई शिक्षा नीति यानि एनईपी के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। रविवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनईपी में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पहली पाली में कराई जाएगी।
एनईपी के तहत मेजर, को करीकुलर और माइनर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा का समय सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच में रखा गया है। को करीकुलर की परीक्षा दो घंटे की होगी। माइनर इलेक्टिव की परीक्षा भी तीन घंटे की होगी। विवि की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।
इन तिथियों पर मेजर कोर्स की परीक्षा
12 अप्रैल को फिजिक्स में मैथमेटिकल फिजिक्स, 13 अप्रैल को संस्कृत में संस्कृत पद साहित्य व व्याकरण, 16 अप्रैल को केमिस्ट्री में फंडामेंटल आफ केमिस्ट्री, 18 अप्रैल को हिंदी, 19 अप्रैल को अंग्रेजी में अंग्रेजी प्रोज और राइटिंग स्किल, 20 अप्रैल को गणित, 21 अप्रैल को इतिहास में प्राचीन और मध्य भारत, 22 अप्रैल को बाटनी में माइक्रोबायोलाजी, 23 अप्रैल को राजनीति विज्ञान में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, 25 अप्रैल जंतु विज्ञान में जेनेटिक्स की परीक्षा होगी।
26 अप्रैल को समाजशास्त्र, 27 अप्रैल को सांख्यिकी, 28 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 29 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, 30 अप्रैल को मनोविज्ञान की परीक्षा है। दो मई को माइक्रोबायोलाजी, चार मई को दर्शनशास्त्र, पांच मई को इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायोलाजी, छह मई को जियोलाजी, नौ मई को रक्षा अध्ययन, 11 मई के इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, 12 मई को गृह विज्ञान, 13 मई को वाणिज्य, 14 मई को ड्राइंग एंड पेंटिंग, 17 मई को कामर्स में बिजनेस स्टेटिक्स, 18 मई को लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, 19 मई को कामर्स, 20 मई म्युजिक, 21 मई को शिक्षा की परीक्षा है। 24 मई को फिजिकल एजुकेशन, 26 मई को उर्दू की परीक्षा होगी।
23 मई को को-करीकुलर की परीक्षा
23 मई को बीए के छात्रों की को-करीकुलर की परीक्षा होगी। इसकी परीक्षा सुबह सात बजे से नौ बजे तक दो घंटे की रहेगी। को करीकुलर में फूड न्यूट्रीशन की परीक्षा देंगे। 23 मई को ही 11 बजे से एक बजे तक बीएससी, बीकॉम के छात्र को-करीकुलर की परीक्षा देंगे। फूड न्यूट्रीशन में इनकी परीक्षा होगी।
25 मई को माइनर कोर्स की परीक्षा
25 मई को माइनर इलेक्टिव में पेपर कोड क्यू 10001 से लेकर क्यू 10027 की परीक्षा होगी। पेपर कोड क्यू 10030 की परीक्षा 25 मई को होगी। यह परीक्षा सुबह सात बजे से 10 बजे तक रहेगी। 25 मई को ही 11 बजे से दो बजे तक माइनर इलेक्टिव में शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा कराई जाएगी।