- लोगों के लिये दोनों समय खुला रहेगा ओपन जिम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गांधी बाग एक बार फिर से लोगों के लिये तैयार किया जा रहा है। यहां घूमने आने वालों लुभाने के लिये गांधी बाग में कई अन्य कार्य किये जाएंगे। अभी हाल ही में जनता के लिये इसके दोनों गेट खोल दिये गये हैं। जिससे सुबह के समय यहां मॉर्निंग वॉक को आने वालों को काफी राहत पहुंची है।
इसके अलावा अब आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये भी कैंट बोर्ड की ओर से एक दस्ता बना दिया गया है। कैंट बोर्ड के कार्यवाहक सीईओ हरेन्द्र सिंह ने दो दिन पूर्व गांधी बाग का मॉल रोड वाला गेट खोलने के आदेश दिये थे। इस गेट के खुलने से लोगों को काफी राहत पहुंची है। यहां यह गेट सुबह 5 से 7 बजे के लिये खोला जा रहा है जिससे मॉर्निंग वॉक को आने वाले लोगों की समस्या दूर हुई है।
इसके अलावा अब गांधी बाग में और भी सौंदर्यीकरण किये जाने की तैयारी है। यहां साफ सफाई व अन्य व्यवस्था के लिये भी कर्मचारियोें को निर्देश दिये गये हैं जिससे यहां लोगों की संख्या अधिक से अधिक हो सके। म्यूजिक फाउंटेन समेत सभी व्यवस्थाएं समय से सही करार्इं जाएंगी।
आवारा पशु नहीं घूम पाएंगे सड़क पर
कैंट बोर्ड की ओर से आज से आवारा पशुओं को कैंट की सड़कों से पकड़ने के लिये एक दस्ता भी बनाया गया है। यह दस्ता मॉल रोड समेत कैंट की तमाम सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़ेगा और इन्हें पकड़कर पशु कारागार में बंद किया जायेगा। मॉल रोड पर आवारा पशुओं के घूमने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन अब इन सभी समस्याओं से कैंटवासियों को राहत मिल सकेगी।
लोगों ने कहा-खुला गेट तो मिली राहत
गांधी बाग में घूमने आने वाले मनीष ने कहा कि माल रोड वाला दरवाजा खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है, अब उन्हें लंबा चक्कर नही लगाना होगा। श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि पहले गांधी बाग में आने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा था। रुड़की रोड के सामने जाम लगने के कारण लोग परेशान रहते थे, अब उस जाम से छुटकारा मिल गया है। नवीन ने कहा कि कैंट बोर्ड की यह पहल अच्छी है। यहां लोग अपना वाहन भी माल रोड के सामने आराम से खड़ा कर सकते हैं। पहले बड़ी समस्या थी, अब गेट खुलने से लोगों को राहत मिली है।