जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नहटौर नूरपुर मार्ग पर स्थित वीके इंटरनेशनल स्कूल के सामने शाहिद व मुबारिक दोनों सगे भाइयों के नाम आतिशबाजी पटाखे बेचने व बनाने का लाइसेंस है। जिसमें मंगलवार की सुबह अचानक उनकी दुकान व कारखाने में पटाखों का बहुत भयंकर विस्फोट हो गया।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
धमाका इतना बड़ा था कि उसकी गूंज नहटौर के चारों कोने तक पहुंच गई और मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए। धमाके में गोदाम की छत के परखच्चे उड़ गए व लोहे का गेट और टीन की चादर कई फीट दूर जा गिरी।
बताया जाता है कि घटना में लगभग आधा दर्जन के करीब महिला एवं पुरुष जो वहां पर पटाखे बना रहे थे वह घायल हो गए और पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें वहां से आनन-फानन में उनके घर भेज दिया गया। बाद में उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे