- घटना स्थल के लिए एनआईए रवाना, किसी के घायल होने खबर नहीं
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ है। ब्लास्ट में चार से पांच कारों को नुकसान पहुंचा है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना फ़िलहाल नहीं है। स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है।इसके अलावा एनआईए की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है चार से पांच कारों के शीशे भी टूट गए हैं। इजरायली धमाका इजरायली दूतावास से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं बता दें कि इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे कलाम रोड पर स्थित है दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें शाम 5:45 पर धमाके की कॉल मिली जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। भारत और संबंधों के 29 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं।