Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

भाजपा, सपा का असली चेहरा जनता के सामने उजागर: सतीश मिश्रा

जनवाणी ब्यूरो |

गोरखपुर: विशाल जनसभा का कार्यक्रम सतीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सनातन धर्म की रक्षा बहुजन समाज पार्टी करेगी और बसपा सबसे लड़ेगी चाहे मठ हो, नाथ समुदाय हो या कोई भी समुदाय हो व सनातन धर्म को खत्म करने की सोचेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा सरकार द्वारा जितने भी संस्कृत विद्यालय बंद किए गए हैं बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनते ही सारे संस्कृत विद्यालय खोले जाएंगे साथ ही वहां सनातन धर्म की शिक्षा देने के साथ-साथ सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी मजबूती के साथ किया जाएगा। कोरोना काल में बच्चों को मोबाइल टेबलेट की जरूरत थी तब अगर भाजपा सरकार ने उन बच्चों को मोबाइल टेबलेट दे दिया होता तो चुनाव के समय कैसे दिखावा कर पाते।

बेरोजगारों को तो यह इस कदर निर्दयता से पिटवा रहे हैं मानो कि ये बेरोजगार कोई अपराधी या आतंकवादी हो। बेरोजगार युवाओं ने इनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया और भाजपा का असली चेहरा जनता को दिखाया इसीलिए भाजपा बौखलाकर इन बेरोजगार युवाओं पर प्रशासन से लाठियां पड़वा रही है।

देश का युवा अपने हक के लिए सड़क पर रोज लाठियाँ खा रहा, लहूलुहान हो जा रहा और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मेट्रो और हेलीकाप्टर की सैर कर रहे हैं। अब तो बस कुछ दिन की ही सरकार बची है और इन लाठियों का बदला प्रदेश का युवा बेरोजगार चुनाव में ही लेगा। भाजपा वाले कभी सीताराम नहीं बोलते क्योंकि महिलाओं से यह चिढ़ रखते हैं।

चुनाव की रैलियों के लिए जबरदस्ती की भीड़ दिखाने के लिए लाखों बसें लाइन से लगी हुई हैं, लेकिन कोरोना काल में किस तरह लाचार बनने का नाटक कर रहे थे भाजपा वाले ये जनता ने देखा और वह भूल ही नहीं है। सिर्फ 5 साल में 134 से ज्यादा दंगों की जिम्मेदार है समाजवादी पार्टी।

नेताजी मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठकर विचार कर रहे थे कि बहुजन समाज पार्टी और बहन जी को पाँचवी बार मुख्यमंत्री बनने से कैसे रोका जाए क्योंकि इनको पता है कि अगर बहन जी मुख्यमंत्री बन गई तो इस प्रदेश में दोनों सरकारों ने मिलकर जो भी घोटाले और भ्रष्टाचार किया है, जनता का पैसा लूटा है वह सब सामने आ जाएगा।

कानपुर, उन्नाव में अरबों रुपए का काला धन मिला है। बिना सरकार के संरक्षण के आखिर कोई कैसे इतना कैश रख सकता है। ये भाजपा वाले इधर से अरबों रुपया पकड़वा रहे और उधर से वापस कर देंगे। ये सब बस चुनावी स्टंट है। सपा और भाजपा ने मिलकर 10 सालों में दीमक की तरह इस प्रदेश को लूट-लूट कर खोखला बना दिया है।

शायद इतनी तानाशाही हिटलर ने नहीं की होगी जितनी भाजपा सरकार के लोग कर रहे हैं। पत्रकारों को भाजपा वाले अपशब्द कहते हैं और यहां तक की उनको मारने से भी पीछे नहीं हटते।

अगर मीडिया सच्चाई दिखाती है तो यह उसे जेल भेजते हैं, उनकी संस्थानों पर छापेमारी करवाते हैं, उन को डराते हैं धमकाते हैं, खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हैं। भाजपा सरकार में पुलिस वाले घूम घूम कर लोगों को मार रहे हैं। पुलिस और अपराधियों में इस समय कोई फर्क नही।

गोरखपुर में किस तरह शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन हत्याएं हो रही हैं। सत्ता के नशे में भाजपा वालों का दिमाग खराब हो चुका है। उन्हें किसी की भावनाओं के प्रति कोई भी संवेदनाएं नहीं है उन्हें बस कुर्सी दिखती है।


16 17

निषाद समुदाय के ठेकेदारों का हुआ सफाया: दारा सिंह निषाद

  • बसपा ने ग्रामीण से उतारा दारा सिंह निषाद को

आज खजनी विधानसभा के महादेवा में मंडल स्तरीय बस बसपा का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से दारा सिंह निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है।

सतीश चंद्र मिश्रा ने पहले में घोषित सहजनवा विधानसभा से सुधीर सिंह खजनी विधानसभा से विद्यासागर शाहिद चारों प्रत्याशियों का हाथ उठाकर जिताने की अपील किया।खजनी विधानसभा के प्रत्याशी विद्यासागर ने कहां है कि अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने जा रहा है और पांचवी बार बसपा की सरकार आने जा रही है।

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने पर दारा सिंह निषाद के समर्थकों ने फूल मालाओं से उनको गांव दिया और उनका काफिला खजनी से निकलकर गोरखपुर ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में गया जहां पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जगह जगह चौराहों पर स्वागत करते रहें।

इस संबंध में प्रत्याशी घोषित होने के बाद दारा सिंह निशान ने कहा पूर्वांचल से अब भाजपा का सफाया होने जा रहा है और जो लोग निषादों के वोट के लिए ठेका लेते हैं उन लोगों को अब निषाद समुदाय के लोग बहिष्कार कर चुके हैं।

निषाद पार्टी के बारे में बोलते हुए कहा डॉक्टर संजय निषाद समाज को केवल चलने का काम किए हैं और लखनऊ में निषाद समुदाय को बुलाकर उनका बेज्जती किए हैं।

डॉक्टर संजय निषाद अपने और अपने बेटे के लिए केवल भला सोचते हैं उन्हीं के वजह से आरक्षण हम लोगों को अभी तक नहीं मिल पाया।

ग्रामीण विधानसभा के हर समाज के लोग बसपा के समर्थन में हमको मतदान करने जा रहे हैं। निषाद समुदाय के तथा हर वर्ग के लोग मेरे साथ चल रहे हैं और डॉक्टर संजय निषाद कि जो धन उगाही है अब वह बंद हो रही है अब भाजपा उनके पार्टी को सीमेंट दिया है अब आने वाले वह दिन दूर नहीं जब डॉक्टर संजय निषाद खुद भी कोई चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

दारा सिंह निषाद ने कहा है कि 2022 में बसपा के हाथों को मजबूत कर हमें विधानसभा भेजने का काम करें जहां से मैं बहन कुमारी मायावती जी के साथ मिलकर आरक्षण दिलाने का काम करूंगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: पुलिस ने गोमांस के साथ महिला को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना...

Bijnor News: हवा व बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, बागवानों की बढ़ी चिंता

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: जिले में गुरूवार को अचानक मौसम...
spot_imgspot_img