Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपुलिस और स्कूल वाहन चालकों की आंखों की जांच

पुलिस और स्कूल वाहन चालकों की आंखों की जांच

- Advertisement -

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग का कैंप

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर पालिका, पुलिस और स्कूली वाहन चालकों आंखों की जांच की गई।

सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ रोहित राजपूत के निर्देशन में जागरूकता पोस्टर वितरित किए गए। वाहन चालकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा की अपील की गई। जिसके बाद शामली सीएचसी में नगर पालिका, पुलिस और स्कूली वाहनों के चालकों के लिए आंखों का जांच शिविर लगाया गया।

इस दौरान एआरटीओ रोहित राजपूत और यात्री कर अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिये नशे मे गाड़ी बिल्कुल भी न चलाये, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे ज्याद, तेजी से वाहन न चलाए, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करें, दुपहिया वाहन पर हैलमेट जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट में कार्यवाही की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments