Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

फैक्ट्री मालिकों और मैनेमेंट पर लापरवाही का आरोप, मजदूर की मौत

  • मेरठ में मशीन में करंट उतरने से हुई कर्मी की मौत
  • एचआर की लापरवाही से गई प्रिंटिंग ऑपरेटर की जान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार की सुबह मनहूस खबर लेकर आई। सूचना मिली कि एक कंपनी में कार्यरत प्रिटिंग आपरेटर की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मृतक मजदूर मवाना का निवासी बताया जा रहा है। वह प्रिटिंग कंपनी में बतौर हेल्पर का काम करता था। निर्दयता इतनी कि खबर लिखे जाने तक कंपनी के मालिक से लेकर मैनेजमेंट तक किसी ने मृतक मजदूर के परिजनों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। पीड़ित परिजनों ने परतापुर थाने में फैक्ट्री मालिकों और मैनेजमेंट के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

16 10

बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक प्रिटिंग फैक्ट्री में आज यानि रविवार की सुबह प्रिटिंग आपरेटर हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। केशव जो मवाना का रहने वाला है वह चिल्ड्रन च्वाइस कंपनी मोहकमपुर फेज टू में काम करता था। यहां प्रिंटिंग ऑपरेटर हेल्पर की पोस्ट पर तैनात था।

15 10

आज रविवार सुबह 7.30 बजे केशव मशीन पर काम कर रहा था। अचानक मशीन में करंट उतर गया और केशव को करंट ने चपेट में ले लिया। जब तक फैक्ट्री का दूसरा स्टाफ केशव को बचाते करंट से वो बुरी तरह झुलस चुका था। बाद में किसी तरह दूसरी लेबर ने केशव को मशीन से छुड़ाया। लेकिन, अस्पताल में ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय मांगा है। वहीं एचआर और फैक्ट्री मालिकों पर आरोप लगाए हैं।

खबर अभी अपडेट हो रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img