Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले चढ़े हत्थे

  • सीएमओ अखिलेश मोहन ने नहीं दी कोई अनुमति, चिकित्सक अधीक्षक ने वापस कराए रुपये
  • नगरपालिका, सीएचसी एवं सभासदों को नहीं दी सूचना

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: नगर के मोहल्ला काबली गेट स्थित एक मदरसे में अवैध वसूली कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सीएचसी प्रभारी सतीश भास्कर ने टीम के साथ मिलकर छापा मारा और युवकों से अनुमति लेटर मांगा। मामला फर्जी निकलने के बाद चिकित्सक अधीक्षक ने पुलिस को मौके पर बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दबाव बनते देख पकडेÞ गये युवकों ने कार्ड बनाने की एवज में की गई वूसली के रुपये वापस लौटा दिये। सीएमओ अखिलेश मोहन ने ऐसी किसी प्रकार के कार्ड बनाने की अनुमति नहींं देने की बात कही है।

सीएचसी प्रभारी सतीश भास्कर को नगर के मोहल्ला काबली गेट स्थित मदरसे में बिना अनुमति के लोगों से अवैध वसूली कर फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सक अधीक्षक डा. सतीश भास्कर ने टीम के साथ मिलकर छापा मारा और युवकों से कार्ड बनाने का अनुमति लेटर मांगा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने वाले बुलंदशहर निवासी रविंद्र कुमार मुंशी लाल एवं अंकुश कुमार पुत्र देवेंद्र से पूछताछ की।

28 1

इस दौरान सभाभद डा. धर्मराज चौहान ने रुपये लेकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर थाना प्रभारी विष्णु शर्मा ने पूछताछ की। कंपनी द्वारा डिस्पेच किया गया लेटर में कोई आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का हवाला नहीं मिला। सीएचसी प्रभारी सतीश भास्कर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच कर हवालात में बंद कर दिया।

सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने बताया कि ग्राम एवं नगर सभावार गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जनसेवा केंद्र एवं सीएचसी को नामित किया गया है। बताया कि बिना अनुमति चोरी छिपे मदरसे में कार्ड बनाने के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये के दर से फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रहे थे। लोगों ने जब इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी सतीश भास्कर को दी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर दोनों युवकों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।

छानबीन के दौरान पता चला कि ग्रामीणों ने पैसा लेकर उनका फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, मोबाइल, कार्ड, नकदी व अन्य सामान भी बरामद किए है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गोल्डन कार्ड जेनरेट करने के लिए पूरे ब्लाक पर लाभार्थियों की सूची है। साथ ही गोल्डन कार्ड जनरेट करने के लिए जनसेवा केंद्रों को नामित किया गया है। चेताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाचार भेजे जाने तक कोई चिकित्सक प्रभारी डा. सतीश भास्कर द्वारा कोई तहरीर नहींं दी गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img