Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबेटी पसंद को नापसंद करते थे परिजन इसलिए की हत्या

बेटी पसंद को नापसंद करते थे परिजन इसलिए की हत्या

- Advertisement -
  • युवक की हत्या में प्रेमिका व उसके माता-पिता गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: क्षेत्र के गांव पांथुपुरा में प्रेम प्रसंग का पता लगने पर युवक की हत्या कर यमुना नदी में फेंकने की घटना के मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हैं। लड़की के परिजन उस लड़के को पसंद नहीं करते थे इसलिए षडयंत्र के तहत उसे घर बुलाकर रात में ही हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, रस्सी आदि भी बरामद किया है।

झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पांथुपुरा निवासी नरेश पुत्र जोहरी ने तीन दिन पूर्व अपने बेटे सावन (19) के लापता होने पर चौसाना चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नरेश अपने पड़ोसी पर ही बेटे की हत्या कर शव गायब करने का शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी धीरसिंह उर्फ धीरा और उसकी पत्नी कम्पोस को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कड़ाई से पूछताछ में धीरसिंह टूट गया और उन्होंने लापता युवक सावन की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंकने बताया। धीरसिंह ने बताया कि उसकी बेटी निशा के पड़ोसी युवक सावन से प्रेम संबंध थे। दिन दिन पहले परिजनों के दबाव के बाद निशान ने सावन को फोन करके घर बुलाया था।

47
फाइल फोटो।

सावन अपने घर से छत के रास्ते निशा के कमरे में पहुंचा जहां पर परिजनों ने सावन को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को एक बोरे में डालकर बाइक से यमुना नदी में फेंक दिया।

एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि झिंझाना पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल प्रेमिका निशा, उसकी मां कम्पोस, पिता धीरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार दो अन्य आरोपी अरुण व पंकज की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा, रस्सी आदि बरामद कर लिया। वहीं शव को जिस बाइक पर ले जाया गया था उसकी भी तलाश जारी है।

पिता ने कराया पांच पर हत्या का केस

चौसाना: मृतक सावन के पिता ने अपने बेटे की शिनाख्त के बाद पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है। जिसमें लड़की निशा, उसके पिता धीर सिंह, मां कम्पोस, भाई अरूण व पंकज को नामजद कराया है।

पांच बहनों का अकेला भाई था मृतक

पांथुपूरा में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना से गांव के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बताते है कि मृतक सावन पांच बहनोें का अकेला भाई था। हत्या की खबर से बहनो को रो-रोकर बुरा हाल है।

दोनों परिवारों में चल रही थी रिश्ते की बातें

मृतक सावन के प्रेम संबंधों के बारे में उसके परिवार को पूरी जानकारी थी। परिवार का कहना है कि युवती के परिजन उसका रिश्ता कहीं ओर करना चाहते थे जिसको लेकर युवती सावन पर घर से भागने का दबाव बना रही थी। लेकिन सावन ने घर से भागने की बजाए अपने परिजनों के माध्यम से युवती से रिश्ते का प्रस्ताव रखा। ना-नुकर के बाद दोनों के परिजन रिश्ते की बात भी मान गए थे। जिसके चलते युवती के फोन आने पर मृतक सावन उनके घर चला गया और षडयंत्र का शिकार हो गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments