- फसल को जोतने का कारण कृषि बिल को बताया
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद के निवासी रोहित कुमार ने कृषि बिलों के विरोध में गेंहू की खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोत डाली। साथ ही किसान आंदोलन का समर्थन करने की बात कही।
19 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा हिसार के एक गांव में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानून के विरोध में किसानों को अपनी खड़ी फसल को आग ही क्यों ना लगानी पडे, इसके लिए किसानों को तैयार रहना चाहिए।
राकेश टिकैत के आहवान पर सोहित अहलावत पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम कुलचाना तहसील चांदपुर ने अपनी गेंहू की खड़ी फसल को कृषि बिलों के विरोध करते हुए ट्रैक्टर रोटावेटर से जोत डाली। किसान सोहित ने फसल को जोतने का कारण कृषि बिलों का विरोध होना बताया।
उन्होंने कहा कि हम नही चाहते कि ये फालतू के कानून किसानों पर थौपें जाए। साथ ही किसान सोहित ने किसान आंदोलन में पूरा समर्थन देने की बात कही।