- डीएम के निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आहूत हुआ। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता व पूर्णगुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। किसान दिवस समस्याओं के निस्तारण का फोरम है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानो के हितार्थ अनेको कदम उठा रही है तथा अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे