Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorविद्युत विभाग की हड़ताल से निपटने को जिला प्रशासन पूरी तरहर तैयार

विद्युत विभाग की हड़ताल से निपटने को जिला प्रशासन पूरी तरहर तैयार

- Advertisement -
  • विद्युत केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
  • हड़ताल कर्मचारियों के उपद्रव फैलाने पर होगी कार्यवाही

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्व है और विद्युत सेवा को निर्वाध रूप से बहाल रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित सभी विद्युत केन्द्रों एवं विद्युत ट्रांसफार्मस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात की व्यवस्था कर ली गई है ताकि विद्युत गृहों को कोई नुकसान न पहुंचने पाए। उन्होंने बताया कि जिले में विद्युत कार्मिकों की हड़ताल के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षकों को विशेष रूप से सतर्क रहने और विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments