जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: गुरुवार को भाकियू गुट ने गन्ना समिति पर सरकार की नीतियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर गन्ना आयुक्त से संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन एससीडीआई को सौंपा।
ज्ञापन में किसानों के गन्ना समिति में जमा हिस्से का करोड़ों रुपए का ब्याज दिलाया जाए, किसानों के गन्ने का बॉन्ड शुरू से लगाया जाए, गन्ना उपज बढ़ोतरी की रसीद बंटाने पर बढ़ोतरी शुरू से ही लगाई जाए, गन्ना भुगतान 14 दिन में कराया जाए, गन्ने का भाव 500 रुपए कुंतल घोषित करने की मांग की। उधर भाकियू लोकशक्ति अराजनैतिक ने भी ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर अंकित 9897416820
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1