Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsकिसानों की हुई बैठक, आज किसान महापंचायत हेतु लिया निर्णय

किसानों की हुई बैठक, आज किसान महापंचायत हेतु लिया निर्णय

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रोहनिया: मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट योजना से प्रभावित किसानो ने जिला प्रशासन द्वारा कानून का खुला उलंघन कर जबरदस्ती जमीन कब्जा की प्रक्रिया अपनाने के खिलाफ सोमवार को बैरवन रेलवे लाइन के पास आर पार की लड़ाई हेतु किसानों की एक बैठक बुलाई गयी।

54 6

बैठक के दौरान आज मंगलवार को मोहनसराय हाईवे के पास किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, कन्नाडाडी, मोहन सराय एवं मिल्कीचक के किसान किसानी बंद कर ट्रान्सपोर्ट नगर योजना को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार अस्थायी निस्तारण के लिये व्यापक रणनीति बनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष के अध्यक्ष मेवा पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश तिवारी ने किया।

बैठक मे प्रमुख रूप से छेदी पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, प्रेम शाह, जे पी मिश्रा, डाक्टर सुरेंद्र पटेल, राजेश मिश्रा, लालमनी देवी, बिटना देवी, चमेली देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना,कलावती देवी, शीला देवी,बेईला, मनभावती ,देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, लाल बहादुर पटेल,जयनाथ मिश्रा, विजय गुप्ता इत्यादि किसान शामिल थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments