- सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों व निगरानी समिति सदस्यों से अपर मुख्य सचिव ने किया सीधा संवाद
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ.रजनीश दुबे ने सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों व निगरानी समिति सदस्यों से कहा है कि कोरोना पीड़ितों तक मेडिकिल किट तो पहुंचाएं ही बहुत गरीब और लाचार लोगों के घर भोजन भी भिजवाएं।
उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा बताते हुए उन्हें सर्दी से बचाने के लिए कैप वाली जैकेट भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, निगरानी समिति सदस्य व सफाई कर्मचारी सेनापति की भूमिका में हैं।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ.रजनीश दुबे ने सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों व निगरानी समिति सदस्यों से आज नगर निगम परिसर में सीधे संवाद किया और कोरोना पर अंकुश के लिए जरुरी टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि आप सब फ्रंट लाईन वर्कर है और सेनापति की भूमिका में हैं।