- कस्बा थानाभवन में छापेमारी से मचा रहा हड़कंप
जनवाणी ब्यूरो |
थानाभवन: कस्बा स्थित पटाखा फैक्ट्रियों पर एसडीएम शामली और सीओ थानाभवन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जहां एक फैक्ट्री पर फूंस का छप्पर पड़ा मिला, वहीं स्टॉक रजिस्टर में खामियां मिलने पर संचालकों जमकर हड़काया।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी शामली संदीप कुमार ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा तथा सीओ थानाभवन अमित सक्सैना के साथ पुलिस बल लेकर नगर के रसीदगढ़ मार्ग पर स्थित हाजी वकील, इलियास अहमद व अकरम अहमद की पटाखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्रियों में अग्निशमन के लिए लगाए यंत्रों की जांच की। साथ ही, कर्मचारियों से अग्निशमन उपकरण प्रयोग कराकर देखे गए।
अकरम अहमद की फैक्ट्री पर छप्पर मिलने पर तुरंत उसे हटाने के निर्देश दिए। फैक्ट्रियों में स्टॉक रजिस्टरों में कमी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। फैक्ट्रियों में लाईट की व्यवस्था नहीं मिली।
क्षेत्राधिकारी अमित सक्सैना ने हिदायत दी कि समयानुसार ही फैक्ट्री में कार्य किया जाए। रात के समय में कार्य चालू मिला तो लाईसेंस निरस्त किया जाएगा। फैक्ट्री के आने वाले रास्तों को वाहनों की आवाजाही के लिए चौड़ा करने के निर्देश दिए ताकि आपातकाल के समय वाहनों के आने में परेशानी न हो।