- गोली से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया
जनवाणी संवाददाता ।
नजीबाबाद: नगर के सर्राफ धनंजय के युवा पुत्र हर्षित सर्राफ को उसके सगे चचेरे भाई ने घर से थोड़ी दूर सड़क पर गोली मार दी। गोली गर्दन में लगने से युवक हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही हर्षित के परिवार में कोहराम मच गया आनन फानन में उसे नगर के निजी अस्पताल में भेजा गया जहां से घायल को बाहर रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ व कोतवाल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी शुभम मौहल्ले के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
रविवार की रात्रि लगभग सवा 9 बजे मोहल्ला बालकराम निवासी सर्राफ धनंजय का युवा पुत्र हर्षित मौहल्ले में ही घर के बाहर थोड़ी दूर पर था, तभी उसके सगे चचेरे भाई शुभम सर्राफ ने उस पर तंमंचे से फायर कर दिया इतना ही उस पर तंमंचे से दो तीन बार फायर किए गए जिसमें हर्षित की गर्दन पर गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने शुभम के घर पर दबिश दी परंतु वह फरार हो गया। शुभम नगर की भाजपा नेत्री का पुत्र है।
सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क पर गिरे खून के नमूने उठाए गए है, वहीं घायल हर्षित को उपचार के लिए भेजा है और सीसी टीवी फुटेज में शुभम गोली मारते दिखाई दे रहा है। गोली 32 बोर के तंमंचे की बताई गई है। सीओ का कहना है कि परिवार में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है।