Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Salman Khan: सलमान से मिलने की दीवानगी में युवक ने तोड़ी सिक्योरिटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सुपरस्टार सलमान खान के फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हाल ही में यह जुनून एक युवक को इस हद तक ले गया कि उसने गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। सलमान खान से मिलने के जुनून में इस शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि सीधे थाने पहुंच गया। घटना ने न सिर्फ सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं ये पब्लिसिटी पाने की कोशिश तो नहीं?

मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई को एक 23 वर्षीय युवक ने जबरन घुसने की कोशिश की। आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उसका दावा था कि वह सलमान खान से मिलने आया था। हालांकि, सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सलमान से मिलने की ख्वाहिश में कानून की दीवार तोड़ी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स के बीच जितने लोकप्रिय हैं, उतनी ही मजबूत उनकी सिक्योरिटी भी है। लेकिन 20 मई को एक युवक ने इस सिक्योरिटी को भेदने की नाकाम कोशिश की। 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, ने सलमान से मिलने की चाह में गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध रूप से घुसपैठ की।

मुंबई पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने इस संदिग्ध गतिविधि को समय रहते भांप लिया और उसे तुरंत काबू में कर लिया। इसके बाद युवक को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से स्थिर था और सिर्फ सलमान खान से मिलने की जिद पर अड़ा था।

सलमान खान की सिक्योरिटी पहले से हाई अलर्ट पर

हाल ही में सलमान खान को लेकर कई बार धमकियों की खबरें आई हैं। ऐसे में ये घटना उनकी सिक्योरिटी को लेकर नए सवाल खड़े करती है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया है।

फैन्स की दीवानगी या प्रचार पाने का तरीका?

सवाल उठता है कि क्या आज के दौर में सेलेब्रिटी फैन्स इतनी हद तक जाने लगे हैं कि कानून भी उनके जुनून के आगे फीका पड़ जाए? क्या ये सिर्फ एक मासूम चाहत थी या सोशल मीडिया में छा जाने का तरीका?

मुंबई पुलिस कर रही है गहराई से जांच

बांद्रा पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि युवक का मकसद सिर्फ मुलाकात था या कोई और इरादा भी था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img