Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले पांच पकड़े

  • होटल सिल्वर पर्ल सील होटल मालिक फरार, 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप और रजिस्टर बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आईपीएल के मैच पर आॅनलाइन सट्टा (बुकी) लगाने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल सिल्वर पर्ल को सील कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक रजिस्टर व अन्य सामान बरामद हुआ।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आईपीएल में सट्टे की जानकारी मिलते ही सर्विलांस सेल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कॉलोनी स्थित होटल सिल्वर पर्ल (फ्लाविया) में आॅनलाइन बुकिंग करके सट्टा लगाने वाले गिरोह के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गई एवं प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन को मयफोर्स के साथ संयुक्त रूप से रात साढ़े आठ बजे होटल सिल्वर पर्ल के सेकेंड फ्लोर पर कमरे में चल रहे आॅनलाइन सट्टा कर रहे गिरोह के चार सदस्यों को होटल के मैनेजर सहित गिरफ्तार किया गया।

जो टीवी पर चल रहे मैच को देखकर आॅनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे। आॅनलाइन लैपटॉप पर एवं लगातार चलने वाली सट्टे की लाइन को आॅपरेट करने के लिए आशीष उर्फ गोलू कार्य करता था जो बीबीए पास है। इस गिरोह के संचालन में होटल सिल्वर पर्ल का मैनेजर सुमित कुमार लाल जो बीटेक पास है, भी शामिल था। जिसके द्वारा किसी भी प्रकार की पुलिस की गतिविधि अथवा छापा पड़ने से बचने के लिए होटल के रिसेप्शन से पूरे होटल की लाइट बंद करने का संकेत निर्धारित किया गया था।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा होटल सिलवर पर्ल को सीज कर दिया गया है। इस गिरोह का सरगना राम पुत्र अशोक है, जिसने दिल्ली में आईपीएल की बुकिंग करने वाले बंटी नामक मुख्य बुकी से 10000 में आॅनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदकर और 2500 रुपये में बुकिंग की लाइन लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बड़ौत और मुंबई के अन्य आईपीएल पर सट्टा करने वालों से संपर्क करके सट्टा कर रहे थे, इनके द्वारा सट्टा लगाने वाले लोगों को फंटर कहा जाता है।

इसके लिए ये ग्रुप ऐसे व्यक्तियों के पैसे लगाते थे जो उनके पास किसी दूसरे जानकर व्यक्ति के माध्यम से आते हैं और नकद पैसा जमा करते हैं अथवा पेटीएम या अकाउंट में पैसा डाल देते हैं। उसके बाद मैच शुरू होने पर ओवर फेंके जाने वाले सेशन (छह ओवर) और टीमों के बनने वाले रनों के आधार पर हार जीत का सट्टा लगाया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में आॅनलाइन सट्टा करने वाले बड़े बुकियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा टीम गठित की गयी है।

गिरफ्तार सटोरिये

राम पुत्र अशोक कुमार निवासी 354 सदर दाल मंडी, हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र रामप्रसाद निवासी 12 मोहल्ला चूड़ी बाजार सदर, आशीष उर्फ गोलू पुत्र पवन गोयल निवासी 221 सदर दाल मंडी, मिक्की उर्फ परमजीत पुत्र बलजीत सिंह निवासी मकान नंबर-138 मोहल्ला शर्मा नगर, सुमित कुमार लाल पुत्र सुशील कुमार लाल निवासी मकान नंबर-11 लाल पार्क कॉलोनी गंगानगर गिरफ्तार किये गए हैं। जबकि होटल मालिक सुदीप अग्रवाल पुत्र सतीश अग्रवाल निवासी शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट फरार हो गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img