Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजिला कारागार में पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का समापन

जिला कारागार में पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का समापन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: गुरुवार को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को आर्ट ऑॅफ लिविंग संस्था, मुजफ्फरनगर के सहयोग से योगाचार्यों द्वारा कारागार में कराये जा रहे पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का समापन किया गया। कारागार में निरूद्ध अधिक संख्या में बंदियों ने योग कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। इसी के साथ गत पांच जून को को जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों/महिला बंदियों द्वारा ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर करायी गयी।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-बंदी विपुल मलिक, द्वितीय स्थान-बंदी मैनपाल सिंह, तृतीय स्थान-सलमान तथा महिला बंदी वर्ग में प्रथम स्थान-महिला बंदी सुमन को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, मुजफ्फरनगर से सोनिया लूथरा ने बंदियों को योग से सम्बन्धित फायदों के बारे में बताया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से आये सोनिया लूथरा, आशीष गर्ग, शैलेन्द्र सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, लक्ष्मी देवी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments