Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअलग-अलग हादसों में पांच की मौत

अलग-अलग हादसों में पांच की मौत

- Advertisement -
  • कार की चपेट में आने से बैंक मैनेजर के बेटे की मौत
  • माता-पिता और बहन के साथ होली खेलने अपने मामा के घर गया था बच्चा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: पल्लवपुरम क्षेत्र की शिव नगर कालोनी में होली खेलने के दौरान कार की चपेट में आने से बैंक मैनेजर के पांच वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित पक्ष बच्चे को हास्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई को तहरीर मांगी। मगर, कार चालक भी शिवनगर कालोनी का निवासी है, जिसके बाद पीड़ित ने लिखित में कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दून हाइवे स्थित मेरठ वन कालोनी निवासी अंकित अग्रवाल बैंक आफ बड़ौदा की परतापुर शाखा में मैनेजर हैं। सोमवार को अंकित अपनी पत्नी आंचल अग्रवाल, पांच वर्षीय बेटा अयांश अग्रवाल और छोटी बेटी नितिया अग्रवाल को लेकर होली खेलने अपनी ससुराल पल्लवपुरम की शिव नगर कालोनी गए थे। अंकित अग्रवाल का साला अरुण मित्तल पुत्र सुरेश मित्तल ने बताया कि उनका भांजा अयांश अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

इसी बीच शिवनगर निवासी कुबेर शर्मा अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। अयांश कार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल बच्चे को हास्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। खुशियों भरा होली का त्योहार गम में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिजन से तहरीर देने को कहा था, मगर उन्होंने लिखित में कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

युवक की मौत से अम्हेडा में कोहराम

मेरठ: गंगा नगर थाना के अम्हेडा निवासी युवक मोंटी की होली दुल्हैडी वाले दिन गंग नहर पटरी पर हुए हादसे में मौत से परिवार कोहराम मचा है। मोंटी दोस्तों के साथ बुलेरों में सवार था। हादसे में एक अन्य युवक अंकुर पुत्र दिनेश त्यागी निवासी ग्यासपुर थाना निवाड़ी गाजियाबाद की भी मौत हो गयी, जबकि विकास निवासी मुरादाबाद गंभीर जख्मी हो गया। उसको हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

दो अन्य अभिषेक पुत्र संजय व शिवम पुत्र महेश निवासी ग्यासपुर थाना रिवाड़ी जिला गाजियाबाद भी इस हादसे में जख्मी हो गए। बताया गया है कि होली वाले दिन मोंटी व उसके दोस्त अम्हेडा में ही बैठकर शराब पी रहे थे। अचानक उन्होंने हरिद्वार जाने का प्रोग्राम बना लिया। परिजनों ने उन्हें इतनी दूर लेट नाइट जाने को मना भी किया, लेकिन मोंटी व उसके दोस्त नहीं माने। सभी बुलेरो में सवार होकर निकल गए। गंग नहर पटरी पर रविवार देर रात को रोडवेज बस व बुलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी।

20 29

हादसे की खबर जैसे ही अम्हेडा पहुंची परिवार मे कोहराम मच गया। अम्हेडा निवासी मनोज का मोंटी इकलौता बेटा था। उनकी एक बेटी प्रिया भी है। मोंटी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। मोंटी की मौत की दुखद खबर मिलने पर तमाम रिश्तेदार भी अम्हेडा पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि यदि वह हरिद्वार जाने की जिद ना करता तो शायद आज उनके सामने होता। मोंटी की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर फंसा, मौत

दौराला: सकौती रेलवे स्टेशन से कालका एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान जिला मुजफ्फरनगर के जानसठ निवासी एक युवक का पैर पायदान में फंस गया, जिस कारण युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। जानसठ के मोहल्ला जुमा निवासी उस्मान ने बताया कि उसका भतीजा आजाद मौ. पुत्र आस मोहम्मद सोमवार को सकौती रेलवे स्टेशन से कालजा एक्सप्रेस में दिल्ली जाने के लिए चढ़ा था।

भीड़ अधिक होने के कारण उसके भतीजे का पैर पायदान में फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आजाद मौ. को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को उस्मान ने थाने पर तहरीर देते हुए पुलिस को जानकारी दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आजाद के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

ट्रेन की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत

दौराला: मंगलवार देर शाम एक साइकिल सवार युवक ट्रेक पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतक की जेब की तलाशी ली। जेब से निकले आधार कार्ड से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त समसपुर गांव निवासी मोनू पुत्र भिखारी के रूप में की। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया और साइकिल को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments