Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीजी बेसिक शिक्षा के आदेश की उड़ रही धज्जियां, सम्बद्धता जारी

डीजी बेसिक शिक्षा के आदेश की उड़ रही धज्जियां, सम्बद्धता जारी

- Advertisement -
  • महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने जारी किया था सम्बद्धता समाप्त करने का आदेश
  • बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और कर्मचारियों की सम्बद्धता जारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन आने वाले स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ सभी तरह की सुविधाएं मिले इसके लिए शासन द्वारा शिक्षकों के साथ चतÞुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व शिक्षकों को स्कूलों से हटाकर बीआरसी पर अटैच किया गया है। जबकि महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने एक साल पहले पूरे प्रदेश में किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को दूसरी जगह सम्बद्ध करने पर रोक लगाई थी। लेकिन उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ब्लॉक संसाधन केन्द्र रजपुरा में इस समय गणित के शिक्षक विशाल गुप्ता जो नंगली आजमाबाद में तैनात है, शिक्षक मो. अरशद अली कमालपुर, अनुचर नंगली हिमांशु, अनुचर दीपक शर्मा जूनियर हाई स्कूल रजपुरा, धीरज सिवाच जूनियर हाईस्कूल मामेपुर, बालेश्वरी जूनियर हाईस्कूल सलारपुर, अनुचर दीपक कुमार व अनुचर अवनीश को लंबे समय से सम्बद्ध कर रखा गया है।

जबकि डीजी विजय किरण आनंद ने करीब एक साल पहले सम्बधता पर रोक लगा दी थी। नियम के मुताबिक जो कर्मचारी या शिक्षक जिस स्कूल में तैनात है उसी स्कूल से उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी होता है। लेकिन बीआरसी रजपुरा पर सम्बद्ध इन सभी आठ कर्मचारियों जिनमें दो शिक्षक शामिल है उनका वेतन उन्हीं स्कूलों से जारी हो रहा है जहां इनकी तैनाती है। जबकि यह लंबे समय से बीआरसी पर काम कर रहे है।

किस आधार पर जारी सम्बद्धता

सम्बद्धता समाप्त होने से पहले किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को यदि किसी कारणवश दूसरी जगह सम्बद्ध किया जाता है तो उसकी अवधि छह माह से अधिक नहीं होती। लेकिन बीआरसी रजपुरा में कई सालों से इन शिक्षकों व अनुचरों को सम्बद्ध कर रखा है। इनमें से पूर्व बीएसए सतेन्द्र ढाका ने गणित के अध्यापक विशाल गुप्ता को सम्बद्ध किया था। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी विशाल गुप्ता आज भी बीआरसी पर ही सम्बद्ध है।

किसकी शह पर चल रहा सम्बद्धता का खेल

मूल विद्यालयों से दूसरी जगह सम्बद्ध किये गए शिक्षक व कर्मचारियों को किसकी शह पर वापस नहीं भेजा गया। क्या शासन से मिलने वाला वेतन मूल विद्यालयों से ही मिल रहा है। क्या इसकी जानकारी विभाग के किसी आलाधिकारी को नहीं है। जबकि गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक विशाल गुप्ता पिछले 25 साल से कभी बच्चों को शिक्षा देने स्कूल नहीं गये। बावजूद इसके इन्हें किस आधार पर सम्बद्ध रखा गया है।

किसी भी शिक्षक या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मूल विद्यालय से दूसरी जगह सम्बद्ध नहीं किया जा सकता है।

07 1

यदि ऐसा है तो जल्दी ही इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -आशा चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments