Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

Gond Ke Laddu: सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये गोंद के लड्डू, सेहत के लिए हैं बेहद फायदेमंद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सर्दियों के मौसम में आपने दादी-नानी को गोंद के लड्डू बनाते हुए देखा होगा। दरअसल गोंद के लड्डू बबूल के गोंद से बनाए जाते हैं। यह मुख्य रूप से बबूल के पेड़ के रस से चिपका हुआ पाया जाता है।

07 1

गोंद से शरीर को अंदर से ताकत मिलती है, खासकर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बच्चे की डिलीवरी के बाद इसे दिया जाता है। इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर गोंद के लड्डू हर किसी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। आइए गोंद के लड्डू की रेसिपी जानते हैं…

गोंद का लड्डू बनाने की सामग्री

08 3

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 3/4 कप गुड़ का चूरा
  • 1/2 कप घी
  • 1/3 कप गोंद
  • 2 टेबल स्पून कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
  • 1/4 कप बादाम और काजू
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच चिरौंजी

गोंद का लड्डू बनाने की विधि

09 4

  • एक भारी तले की कढ़ाई लें और उसमें एक बड़ा चम्मच घी गर्म करें। घी के पिघलने पर इसमें कटे हुए बादाम और काजू डाल दें। मेवों को सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • मेवों को दरदरा पीसना होता है, तो आप या तो उन्हें पीसकर भून सकते हैं या आप पहले कटे हुए मेवों को भून सकते हैं। उन्हें ठंडा होने दें और फिर पीस लें।
  • एक बार मेवा हो जाने के बाद, पैन में थोड़ा कसा हुआ सूखा नारियल डालें और एक या दो मिनट के लिए भूनें। मेवे और नारियल के मिश्रण को निकाल कर एक प्लेट में रख लें।
  • इसके बाद, गोंद को भुनने के लिए घी गर्म करें। आपको गोंद को तब तक भूनना है जब तक वह फूल न जाए। गोंद सारा घी सोख लेगा और एक बार हो जाने के बाद, आंच बंद कर दें, इसे ठंडा होने दें और मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
  • पैन को फिर से गर्म करें और उसमें करीब 3 टेबल स्पून घी डालें। घी के मेल्ट हो जाने पर इसमें गेहूं का आटा डालकर गोल्डन ब्राउन होने और सुगंध तक भून लें। गेहूं के आटे को भूनने में थोड़ा समय लग सकता है और सुनिश्चित करें कि आप लगातार चलाते रहें वरना आटा जल जाएगा।
  • आटा भुन जाने के बाद इसे आंच से उतार लें और इसमें तले हुए मेवे और गोंद डालें। इलायची पाउडर और पाउडर गुड़ डालें। सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें। अब मिश्रण के छोटे हिस्से लें और इसे लड्डुओं का शेप दें।

गोंद का लड्डू खाने के फायदे

11 4

गोंद का लड्डू बहुत लाभकारी होते है। क्योंकि गोंद में कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीकार्सिनोजेनिक और एंटीबैक्टीरियल आदि गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये हमारे शरीर में होने वाली कमी की पूर्ति करते है और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

10 4

  • इम्यूनिटी होती है मजबूत
  • कमजोरी दूर करने में मददगार
  • हड्डियों के लिए फायदेमंद
  • कब्ज की समस्या होती है दूर
  • हार्ट के लिए फायदेमंद
  • आंखों के लिए फायदेमंद
  • जोड़ों के दर्द में फायदेमंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Azaad Box Office Collection: पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई राशा-अमन की फिल्म, जानें आजाद का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सर्दी के सितम से नहीं मरते लोग

इस समय भी देश के विभिन्न इलाकों में शीतलहर...

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img