- सूख चुके हजारों पौधे, नहीं की गई पौधों की देखरेख
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आवास विकास हो या एमडीए अपनी कालोनियों को विकसित करने के लिये पौधारोपण तो करता है, लेकिन उन पौधों की देखभाल नहीं की जाती, ऐसा ही कुछ हाल आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना 11 में हुआ। यहां हजारों पौधे विभाग की ओर से लगाए गए थे लेकिन अब देखा जाए तो आधे से ज्यादा पौधे सूख चुके हैं।
हर साल वन विभाग तो पौधारोपण करता ही है लेकिन आवास विकास और एमडीए की ओर से भी अपनी कालोनियों को विकसित करने से पूर्व यहां पौधरोपण अच्छी संख्या में किया जाता है। हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह पौधे कब सूख जाते हैं किसी को पता ही नहीं चल पाता। यही हाल आवास विकास क्षेत्र की जागृति विहार एक्सटेंशन स्कीम 11 में हुआ।
यहां आवास विकास की ओर से बड़े बड़े फ्लैट बनाए गए, बड़े बड़े प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन किए। लोगों को मकान आवंटित किए और कालोनी को और विकसित करने के लिये यहां हजारों की संख्या में पौधे भी लगाए, लेकिन आवास विकास की इस योजना में आवास विकास और किसानों के बीच चलते विवाद के कारण कोई कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो पाया।
यहां लगाए गए हजारों पौधों में से आधे से ज्यादा पौधे या तो मुरझा गए हैं यहां सूखकर बिखर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई खबर नहीं है। यहां आवास विकास की ओर से एक हजार से भी अधिक पौधे लगाए थे लेकिन अब वा पौधे पूरी तरह से सूख चुके हैं।