Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंत्री परिषद का गठन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंत्री परिषद का गठन

- Advertisement -
  • कार्तिक शर्मा अध्यक्ष और राजश्री बालियान मंत्री बने

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शनिवार को समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलश्रेष्ठ सैनी तथा मुख्य अतिथि अखिल गर्ग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि जिस प्रकार देश का शासन चलाने के लिए मंत्री परिषद का गठन होता है, उसी प्रकार विद्यालय की गतिविाियों में भैया बहन अपनी सहभागिता रख सकें तो शिशु भारती का गठन किया जाता है।

दायित्व देकर जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न किया जाता है। शिशु भारती अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, उपाध्यक्ष माही मलिक व पूजा तोमर, मंत्री राजश्री बालियान, उप मंत्री रुव दीक्षित, राधिका सेनापति, प्रीत पाराशर उप सेनापति, पार्थ भारद्वाज, मानवी शर्मा को शपथ दिलाई गई। घोष विभाग वरदान मलिक, प्रतियोगिता प्रमुख आयुषी मलिक, स्वच्छता प्रमुख देवेश शर्मा, चिकित्सा प्रमुख रिया शर्मा, वंदना प्रमुख अरिहंत यादव, क्रीड़ा प्रमुख लक्ष्य पंवार, प्रचार-प्रसार प्रमुख सारा खान को बनाया गया है।

इनके अलावा वेदी शर्मा अनुशासन प्रमुख, संभव जैन व मयंक चौहान पुस्तकालय प्रमुख, अनन्या गर्ग वाचनालय प्रमुख, अनन्या संगल वाद्य यंत्र प्रमुख, प्रशांत कुमार आदि को कार्यक्रम अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष कार्तिक शर्मा को कार्यक्रम अध्यक्ष कुलश्रेष्ठ सैनी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शेष सभी भैया बहनों को अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने शपथ ग्रहण कराई।

मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखते हुए बताया कि अपने कार्यों को मन लगाकर करें तो हमें जीवन में उन्नति अवश्य ही मिलेगी लगन और परिश्रम से किया हुआ कार्य हमेशा व्यक्ति को महान बनाता है व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि कर्म से महान बनता है।

इस अवसर पर आचार्य रविंद्र कुमार, सुधीर कुमार, आशीष जैन, शिव कुमार धीमान, रामकुमार, विजेंद्र कुमार, करुण कांत शर्मा, राजीव शर्मा, प्रवेश कुमार शर्मा, संजीव बालियान, सुनील कुमार, आचार्य सोमदत्त शर्मा, मुकेश सैनी, मोहित कुमार, रवि गौड़ आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments