- बिजली विभाग के प्रति आक्रोश, मुआवजे की मांग
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: बिजली के जर्जर तारों से निकली चिंगारी से गन्ने में आग लगने से लगभग चार बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है। पीड़ित ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा निवासी हेमेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह के खेतों के ऊपर से अकबराबाद विद्युत खंड की जर्जर लाइन गुजर रही हैं। पीड़ित किसानों ने बताया कि बार बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी जर्जर तारों को नहीं बदला गया।
जिसके कारण शुक्रवार की दोपहर जर्जर तारों से निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। हवा तेज होने व भीषण गर्मी के के चलते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में लगभग चार बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने व पीड़ित किसान ने खेत पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। तथा बिजली विभाग के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की।