- पुलिस ने अपने घर में चोरी के आरोपी दबोचे, कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: पुलिस ने अपने घर से 50 हजार रुपए चोरी करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने 50 हजार रूपए चोरी कर अपने रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव नैनपुरा सराय उर्फ अलीपुर गंगा निवासी आबदा पत्नी बहाजुद्दीन के घर से चोर 50 हजार रुपए चुराकर ले गए थे। पीड़िता ने अपने पुत्रों के कहने पर दो रिश्तेदार सलीम व शकील पुत्रगण सुल्ताल उर्फ कालू गांव मसीद थाना हीमपुर के खिलाफ गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो मालूम हुआ कि आबदा के पुत्र जावेद व परवेज ने ही घर से 50 हजार रुपए की चोरी की है।
पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को भाईयों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना को खुलासा किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। पूछताछ में दोनो भाईयों ने बताया कि परवेज की पत्नी ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, इसलिए वह भी उनको झूठा मुकदमें में फंसाना चाहते थे।
थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उनकी योजना अपने ससुराल वालों को फंसाने की थी।