Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

तूफान बना काल: बारिश में छत गिरने से परिवार के चार सदस्यों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शामली जिले की सदर कोतवाली इलाके में बृहस्पतिवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों सहित मां की मलबे में दबने से मौत हो गयी। हादसा मकान की छत गिरने से हुआ।

बताया जा रहा है कि जिले में दो दिन से लगातार हो रही रुक रुककर बारिश के चलते यह हादसा हुआ है। घटना उस समय की है जब पूरा परिवार मकान में सुबह के समय सो रहा था। उसी दौरान अचानक भर भराकर मकान की छत गिर गई और दबकर चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा होते ही आसपास के लोग ईकट्ठा हो गए और मलबे में से दबे लोगों को घंटों की मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पिता व एक पुत्र को गभीर चोटें आयी हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जानकारी कर रहे हैं।

Shamli 1

हादसे के समय 6 लोग मकान में सो रहे थे

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मौहल्ला कलन्दरशाह का है। जहां पर शाहिद के परिवार के छह लोग मकान के भीतर सो रहे थे। जहां पर लगातार हो रही बरसात के चलते मकान की कच्ची छत भर-भराकर गिर गयी है। जिसमे 3 बच्चो सहित मां की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि पिता शाहिद व एक पुत्र सोएब को चोट आयी है। हादसे की सूचना पर आसपास के लोगो व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में सभी घटनास्थल पर पहुंचे।

Shamli 7

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

जहा मलबे से घायलों को निकाल कर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया , जहा 3 बच्चे ओर उनकी माँ को मृतक घोषित कर दिया। मृतक मासूम बच्चों के नाम इरम, सुहेल व चन्दो व मां का नाम अफसाना बताया जा रहे है। उधर इस मामले में सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि यह लोग जब एक महिला और बच्चों को लेकर आए थे। उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img