जनवाणी संवाददाता |
तीतरो: कल शाम से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश लोगों की जान माल पर भारी पड़ रही है। एक परिवार के मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मलबे में दबे परिवार के लोगों को रात्रि में ही बाहर निकाला।
कोलाखेड़ी निवासी मदन पाल, सत्यवीर पाल, जसवीर पाल, रोहतास पाल के मकान एक ही परिसर में हैंं। क्षेत्र में कल शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। इस परिसर में चारों भाइयों मदन जसवीर सत्यवीर तथा रोहतास ने अपने अलग अलग मकान बना रखे हैं।
चारों भाइयों के परिवार इन कमरों में अपने अपने परिवारों के साथ लेटे थे। रात के समय लगभग 3:00 बजे आकाशीय बिजली जोर से कड़की तो परिवार के लोगों की आंख खुल गई। इस दौरान परिवार के कुछ लोग तो जैसे तैसे करके बाहर निकल आए लेकिन जसवीर और उसका 18 साल का बेटा वहीं पर दब गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1