Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerut70 हजार लीटर एल्कोहल समेत चार बदमाश गिरफ्तार

70 हजार लीटर एल्कोहल समेत चार बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -
  • दौराला शुगर मिल के जीएम समेत चार नामजद
  • शासन में हड़कंप, उच्च स्तरीय होगी जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही अवैध शराब का धंधा करने वालों की चांदी आ गई है। दौराला शुगर मिल से अलीगढ़ जा रहे दो टैंकरों से तस्करों ने 70 हजार लीटर एल्कोहल चोरी कर लिया। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दौराला शुगर मिल के जीएम समेत चार लोगों को नामजद भी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि करीब पौने दो करोड़ रुपये की कीमत की शराब इतने एल्कोहल से बनाई जाती।

11 11

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस और आबकारी टीम के अलावा कंकरखेडा पुलिस द्वारा दो टैंकरों व दो सेंट्रो कारो में भरा 70 हजार लीटर एकस्ट्रा नेचुरल एल्कोहल बरामद करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने का धंधा करने वाले चार आरोपियों विश्वास कुमार पुत्र जसवंत सिंह आजमपुर मूलरसम दोघट बागपत, करनैल सिंह पुत्र बक्शीश सिंह निवासी चकफेरी रसूलपुर आबाद थाना अफजलगढ़ बिजनौर, आलोक सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी दौराला और समयद्दीन पुत्र शेरद्दीन निवासी जगमोहन नगर दौराला रोड को गिरफ्तार किया गया है।

दो टैंकरों में भरी 70 हजार लीटर एकस्ट्रा नेचुरल एल्कोहल अलीगढ़ की वेब डिस्टलरी को जा रही थी। टैंकरों में ड्राइवरों द्वारा रास्ते में एल्कोहल निकालकर अवैध शराब का धंधा करने वालों को बेच दी थी। मौके पर ही एल्कोहल चोरी करने वाले व अवैध शराब का धंधा करने वालों को मौके से पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में दो टैंकर भरी 70 हजार लीटर, दो सेंट्रो कार तथा 12 जरी कैनों में भरी हुई एल्कोहल बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना कंकरखेड़ा पर मुकदमा दर्ज करते हुए सोनू सैनी पुत्र रामवीर निवासी लावड़ रोड ग्राम अझौता, कुलदीप पुत्र निवासी अझौता, अपिल बोहरा पुत्र महेन्द्र बोहरा निवासी पंजाबी बाग दक्षिण दिल्ली और जीएम दौराला शुगर मिल इंचार्ज निवासी दौराला शुगर मिल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आबकारी अधिकारी नहीं बता पाये नाम

पत्रकार वार्ता में जब मीडिया ने आबकरी निरीक्षकों से दौराला शुगर मिल के इंस्पेक्टरों से जीएम दौराला का नाम पूछा तो बगले झांकने लगे। एसपी सिटी ने भी जीएम का नाम पूछा तो दोनों अधिकारी नाम नहीं बता पाये। बाद में सीओ दौराला आशीष शर्मा ने जीएम का नाम विनीत कुमार बताया। एसपी सिटी का कहना है कि 70 हजार एल्कोहल घोटाले में आबकारी विभाग के लोग भी विवेचना में आएंगे। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस तरह के घोटाले जीएम और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से ही होते हैं। इस चोरी की सूचना शासन तक है और बहुत जल्द उच्च स्तरीय जांच भी की जाएगी।

डिजी लॉक में हुआ खेल

70 हजार लीटर एल्कोहल की चोरी के मामले में संदेह के दायरे में आये आबकारी विभाग को कई सवालों के जबाव देने होंगे। जब टैंकर में डिजी लॉक लगा हुआ था फिर कैसे एल्कोहल निकल गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूरा टैंकर डिजी लॉक होता है, लेकिन कुछ ट्रांसपोर्टर टैंकरों के ढक्कनों को डिजी लॉक से मुक्त रखते हैं और मौका पाकर एल्कोहल निकाल लेते हैं। इसमें शुगर मिल में तैनात आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments