Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsपटवारी पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पटवारी पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार के सख्त के चलते कई महीनो से फरार चल रहा 25 हजार के इनामी को कनखल पुलिस ने धर दबोचा है। 8 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले मे थाना कनखल पर 12 जनवरी 2023को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एंव उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ परीक्षा निवारण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम सामने आए। नामजद व प्रकाश में आये आरोपियों को पहले ही हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा की पंजीकृत किया गया था।

इस मामले में शातिर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर यूपी इस मामले में बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे।बेहद शातिर अभियुक्त अनिल के लगातार फरार रहने के कारण हरिद्वार पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कनखल पुलिस द्वारा अपनी तकनीकी टीमों की सहायता से अभियुक्त अनिल उपरोक्त को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से दबोचा गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरचन्द शर्मा, एसआई रधुबीर सिहं रावत, आरक्षी प्रलव चौहान, गजय सिहं मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments