जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: नवरात्र के प्रथम दिवस पर नमामि गंगे के अंतर्गत सामाजिक वानिकी प्रभाग के रामपुर मनिहारान रेंज में कुआं घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। घाट पर श्रमदान, कलश यात्रा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए गए। स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, नुक्कड़ नाटक और स्वागत गीत का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्य मंत्री जसवंत सैनी द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया। उसके उपरान्त मंत्री द्वारा आरती भी की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन कर आरती उतारी। क्षेत्र भर से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की और दियों को गंगा में प्रवाहित किया।
इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार, सीडीओ विजय कुमार, डीएफओ गौतम राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एसडीएम संगीता राघव, एसडीओ विमल कुमार सिंह, रेंज ऑफिसर उमेश चंद्र शर्मा आदि कार्यक्रम में मोजूद रहे।