- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को देशभर में गंगा दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। दरअसल, गंगा दशहरा के पर्व पर देशभर के लोग हरिद्वार में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि, हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयकारों के साथ गंगा में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
इसी दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।
इस दिन का महत्व
सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, गंगा दशहरे के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान के बाद विधि विधान से पूजा आराधना करने की परंपरा चली आ रही है। कहा जाता है गंगा दशहरे के दिन मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गंगा दशहरा 10 विकारों के नाश का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए कहा जाता है जब भी गंगा नदी में स्नान करें मन निर्मल और शुद्ध होना चाहिए।
ध्यान करें यह मंत्र
गंगाजल का छिड़काव अपने घर में करें और गंगा स्त्रोत का पाठ करें।
देवी गंगा के निमित्त गंगा आरती करें और मन में उनका ध्यान करते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान अवश्य करें।
- Advertisement -