Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliएमआरएफ के बनने से गार्बेज फ्री सिटी होगी विकसित

एमआरएफ के बनने से गार्बेज फ्री सिटी होगी विकसित

- Advertisement -
  • डीएम ने कूडा निस्तारण प्लांट एमआरएफ की समीक्षा की

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में नगर निकायों में बनाए जा रहे एमआरएफ (मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर) के संचालन के संबंध में समीक्षा की गई। बुधवार को कलक्ट्रेट में डीम कार्यालय में हुई बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम ने एमआरएफ सेंटर अब तक संचालित ना होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके आलावा सभी अधिशासी अधिकारियों को इसी माह एमआरएफ सेंटर का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिससे नगर निकायों से प्राप्त होने वाले सूखे कूड़े को अलग-अलग क्या जाएगा। जिससे नगर निकाय की आय में वृद्धि तथा नगर निकायों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ-साथ कूड़े का ढेर भी जमा नहीं होगा। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन से संबंधित कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को सभी थानों में महिला शौचालय निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के भी निर्देश दिए। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अवर अभियंता, विद्युत विभाग के अधिकारी और सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments