जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल में घर पर कार्य करते समय एक गैस सिलेंडर मे आग लग गयी जिससे वहां भगदड़ मच गयी। गांव के ही कुछ युवको ने साहस दिखाते हुए सिलेन्डर को बहार निकाल नाले में फेंक दिया।
रटौल निवासी शाहिद पुत्र हसमत के घर का गैस सिलेंडर खत्म होने पर वह एजेंसी से दूसरा गैस सिलेंडर लेकर घर आया और उसे चुल्हें में लगा चालू किया तो उसके पाइप ने आग पकड ली और देखते ही देखते गैस सिलेंडर मे भी आग लग गयी। जिसके बाद परिजनो मे भगदड़ मच गयी और उन्होंने शोर मचाया।
शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। तभी कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए गैस सिलेंडर को वहां से उठाकर खाली मैदान के पास ले जाकर नाले में फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
1
+1
+1