Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

ब्याज पर दिए 76 लाख, मांग रहा डेढ़ करोड़

  • सूदखोर ने जबरन कब्जाया मकान, पीड़ित परिवार उत्पीड़न से त्रस्त होकर आत्महत्या के लिए मजबूर
  • कप्तान के यहां लगाई कार्रवाई की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में सूदखोरों को आतंक जोरों पर है। लोगों को पांच से 10 प्रतिशत का ब्याज लगा उन्हें कर्ज देकर बाद में उनकी प्रॉपर्टी हड़पने के कई मामले प्रकाश में आये हैं। ऐसे ही सूदखोरों का एक मामला प्रकाश में आया है। अंसल कालोनी निवासी एक दंपति ने सूदखोरों से 73 लाख का ऋण ले लिया।

सूदखोर ने इस मोटी रकम पर आठ प्रतिशत का ब्याज लगाकर पीड़ित दंपति से डेढ़ करोड़ रुपये की मांग कर दी। डेढ़ करोड़ न देने पर दबंग सूदखोरों ने पीड़ित के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। अब खेती की जमीन भी कब्जाने की फिराक में है। दंपति ने पुलिस आॅफिस पर कप्तान के यहां इन सूदखोरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

मोदीपुरम थाना क्षेत्र अंसल कालोनी निवासी आशीष अहलावत पुत्र विनय कुमार किसान है। उनके परिवार में पिता ,पत्नी और एक बेटा है। आशीष और उनकी पत्नी शनिवार पुलिस आॅफिस पर कप्तान से मिलने पहुंचे। उन्होंने कप्तान को संबोधित प्रार्थनापत्र दिया और दो सूदखोरों से निजात दिलाने की मांग की।

पीड़ित दंपति ने बताया कि उन्होंने पिछले चार साल से सूदखोर रेशू पुत्र महीपाल निवासी ग्रीन हॉइटस एटू जेड कालोनी व अंकित अहलावत पुत्र सुन्दर से किश्तों में 76 लाख रुपया तीन प्रतिशत के ब्याज पर लिया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उन 76 लाख रकम का ब्याज तीन प्रतिशत दर से बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर इस रकम को डेढ़ करोड़ रुपया कर दिया।

19 2

अब रेशू और अंकित अहलावत उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये लेने का रोज दबाव बनाकर धमकी दे रहे हैं। दोनों धमकी देकर कहते हैं कि या तो उन्हें खेती की जमीन और मकान उनके नाम कर दो। वरना अंजाम भयंकर होगा। पीड़ित दंपति ने बताया कि सूदखोर रेशू अहलावत पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई साल पहले सदर थाना क्षेत्र में एक जिम पर फायरिंग करने के आरोप में जेल भी गया था। दोनों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन लोगों ने एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को ब्याज पर रुपया देकर उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का धंधा किया हुआ है।

आये दिन ये उन्हें धमकी देकर उनकी खेती पर कब्जा करने की फिराक में है। उधर तीस नवम्बर को इन दबंग सूदखोरों ने दुल्हैड़ा गांव के पास उसके भाई और बेटे के नाम पर बने मकान पर जबरन ताला डालकर कब्जा कर लिया। थाना मोदीपुरम इनके खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है। आशीष ने बताया वह दोनों को अब तक 54 लाख रुपया लौटा चुके हैं। इसके अलावा 12 लाख का ब्याज भी दे दिया है,

लेकिन वह डेढ़ करोड़ की मांग पर अड़े हैं। आशीष और उसकी पत्नी ने बताया कि सूदखोरों के आंतक से वह भयभीत हैं। वह कभी भी इनके उत्पीड़न के चलते परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं इन सूदखोरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img