Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

यूपी के बल्लेबाजों ने तोड़ा दिल्ली का गुरुर

  • कूच बिहार ट्रॉफी: मानव सिंधु का नाबाद शतक, कप्तान यशु प्रधान की 76 रनों की शानदार पारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच के दौरान यूपी के बल्लेबाजों ने 218 रन की लाजवाब पारी खेलते हुए दिल्ली के 294 रन की पारी को फीका साबित कर दिया। दरअसल, यह करिश्मा मानव सिंधु के नाबाद 196 और कप्तान यीशु प्रधान की 76 रन की पारी की बदौलत मुमकिन हो पाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मानव सिंधु के साथ काव्य तेवतिया 25 रन पर नॉट आउट खेल रहे हैं।

दिल्ली की टीम ने पहले दिन के छह विकेट पर 274 रन के खेल को आगे बढ़ाया, लेकिन उसके शेष चार विकेट महज 20 रन ही टीम के लिए बना पाए। हालांकि टीम दिल्ली के चार बल्लेबाजों ने अर्ध शतीय पारी खेलते हुए 294 रन की बड़ा स्कोर खड़ा किया है। लेकिन यूपी की टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो यह स्कोर भी छोटा नजर आने लगा। मानव सिंधु और दीपक राणा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दीपक राणा, मानव सिंधु का साथ नहीं दे पाए और केवल आठ बॉल खेलकर एक ही रन बना पाए।

16 2

इसके बाद मानव सिंधु और कप्तान यीशु प्रधान ने तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। टीम के लिए 76 रन जोड़ते हुए कप्तान यीशु प्रधान एक चकमा देने वाली गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद 106 रन चुके मानव सिंधु का साथ दे रहे काव्य तेवतिया ने खेल समाप्त होने तक नाबाद 25 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल होने तक यूपी टीम ने दो विकेट पर 218 रन की पारी खेली।

अगर टीम यूपी इसी तरह विकेट बचाकर खेलती रही तो दिल्ली के लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शेष आठ विकट की बदौलत उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम एक बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखती है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि अभी दो दिनों का खेल शेष है, और मैच कोई भी करवट ले सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img