- मिशन शक्ति के तहत बाल संरक्षण योजना की बैठक
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल संरक्षण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया। शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की बाल संरक्षण इकाई द्वारा ग्राम सोंटा और कजंरहेडी में बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत बैठक की गई।
बैठक में महिला कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में पारूल चौधरी, नीरज नारायण, राहुल कुमार, विवके शर्मा ने जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया। साथ ही, वन स्टाप सेंटर की टीम ने ग्राम बुटराडा, खानपुर, बंतीखेडा, कासमपुर, में जाकर महिला एवं बालिका सुरक्षा के बारे में बताया। इस दौरान दो महिलाओं ने अपनी शिकायत वन स्टप सेंटर की टीम से की।
टीम के द्वारा उनकी शिकायत सुनी और उनकी शिकायतों को पंजीकृत किया। शिकायत निस्तारण के लिए वन स्टाप सेंटर में बुलाया गया। महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों व वन स्टाप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सेंटर मैनेजर गजाला त्यागी ने जानकारी दी। साथ ही, विभागीय योजनाओं से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सेंटर मैनेजर गजाला त्यागी, स्टाफ नर्स दुर्गा, आंचल शर्मा, बेबी, प्रमोद, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।
महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत
कांधला कस्बा स्थित राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं रेंजर्स प्रभारी डा. दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के पास अधिकार एवं उनके हित में बनाए गए कानून हैं, परंतु उस विषय में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद को अबला न मानते हुए यह याद रखना चाहिए कि एक चींटी नही विशालकाय हाथी को सबक सिखा सकती है।
महिलाए यदि जागरूक हो जाएगी तो उनके खिलाफ हो रहे अपराधों में अवश्य गिरावट आएगी। प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने छात्राओं, प्राध्यापकों एवं पुरुष प्राध्यापकों को नारी सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्राओं, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या एवं अन्य अपराधों के प्रति सचेत रहने के साथ ही अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डा. ब्रजेश राठी, विशाल कुमार, डा. रामायण राम, डा. अंशु सिंह, पंकज चौधरी, डा. बृजभूषण आदि मौजूद रहे।
धान बेचने को किसान आरक्षित
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 23 सितम्बर को जारी धान क्रय नीति के अंतर्गत सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अधिकतम दो हैक्टेयर जोत तक केसीमांत कृषक तथा व एक हैक्टेयर जोत तक के लघु कृषक धान बेचने के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।