Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsगुजरात: फिर उछले सोने-चांदी के दाम

गुजरात: फिर उछले सोने-चांदी के दाम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: गुजरात में सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। देश के अधिकतर ज्वैलर्स गुजरात राज्य से आते हैं। सोने का व्यापार राज्य में रहने वाले कई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आजीविका है। ऐसे में सोना खरीदने और बेचने का कारोबार हर रोज होता है।

महंगा हुआ सोना तो चांदी भी चमकी

  • एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,848 रुपये है जबकि बीते चार मार्च को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4773 रुपये थी। इसका मतलब यह हुआ कि पर ग्राम गोल्ड प्राइज कल के मुकाबले महंगा हुआ है। वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 5,288 रुपये है।
  • साथ ही चांदी महंगी हो गई है। एक ग्राम चांदी की आज की कीमत 70 रुपये है। जबकि कल यही 68 रुपये थी। यानी चांदी की कीमत में भी इज़ाफ़ा देखने को मिला है।
  • वहीं 10 ग्राम चांदी की कीमत 680 रुपये हैं जबकि यही 673 रुपये थी।

गुजरात में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव

1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 840 रुपए
8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 720 रुपए
10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 400 रुपए
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 84 हजार रूपए

गुजरात में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव

1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 280 रुपए
8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 240 रुपए
10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 800 रुपए
100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 28 हज़ार रूपए

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments