Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatमहिलाएं आत्मनिर्भर बन अच्छे परिवार राष्ट्र का करें निर्माण: मंडलायुक्त

महिलाएं आत्मनिर्भर बन अच्छे परिवार राष्ट्र का करें निर्माण: मंडलायुक्त

- Advertisement -
  • स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किया गया सम्मानित, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व्रहद कार्यक्रम के चौथे दिन कलक्ट्रेट लोकमंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि महिलाए आगे आकर आत्मनिर्भर बने और उसके बाद एक अच्छे परिवार व राष्ट्र का निर्माण करें। वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सम्मानित किया।

मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व्रहद कार्यक्रम के चौथे दिन कलक्ट्रेट लोकमंच पर कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू धामा व डीएम शकुंतला गौतम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंडलायुक्त ने कहा यह अभियान प्रथम चरण में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उनके अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है सरकार द्वारा प्रतिदिन की थीम के आधार पर जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

51 15

बेटी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें आत्मनिर्भर बने आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटियां अपनी आवाज उठाएं और अपने अधिकार जाने, शिक्षित बने। डीएम शकुंतला गौतम ने कहा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रत्येक महिला को नारी सशक्त करना है मिशन अभियान से जनपद की सभी महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।

50 16

महिलाएं अपने बेटे बेटियों को अच्छे संस्कार दे इज्जत दे सम्मान करें ,मां ही बेटी -बेटे की प्रथम पाठशाला होती है। उन्होंने कहा जनपद का लिंगानुपात 2011 की जनगणना में 869 था जो वर्तमान में बढ़कर 912 हुआ है। उन्होंने कहा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कन्या भुरूण हत्या की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है जिससे जनपद का लिंग अनुपात 1000 हो सकें।

जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू धामा ने कहा महिलाओं को सशक्त होना है आगे बढ़ना है हर ऊंचाई को छूना है। महिला के एक कदम से परिवार राष्ट्र आगे बढ़ता है और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। कन्या भुरूण हत्या रोकथाम व कन्या सुमंगला योजना से जागरूकता के प्रति लोक गायिका चंचल बंजारा द्वारा लोकगीत गाया गया। जिस पर मंडलायुक्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जादूगर संजोग सिंह ने अपनी टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वृहद कार्यक्रम दिखाए गए और नारी को सशक्त करने के लिए बताया गया। वहां प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई।

जिसमें सुमन, सुनीता, रचना, गुलशन, संजू, रेशमा, सुनीता, रईसा, राजवंती, नूरजहां, बबीता, शबनम जबकि पंजाब नेशनल बैंक बागपत के शाखा प्रबंधक अजय मलिक के सौजन्य से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आठ महिलाओं को क्रेडिट लोन पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर एडीएम अमित कुमार सिंह, सीएमओ डॉक्टर आरके टंडन, एसीएमओ डॉक्टर भुजवीर, एसीएमओ सीएमओ डॉ यशवीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभाष राजपूत, परियोजना अधिकारी डॉ रजनी पुंडीर, महिला संरक्षण अधिकारी दीपांजलि, महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी, जिला समन्वयक अनीसा व दीपिका आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments