- सरधना और सिटी स्टेशन आने-जाने के लिए अब यात्रियों को बदलनी नहीं पड़ेगी बस
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेडिकल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें बेगमपुल के लिए 17 बसें मिलेंगी, जिनके 71 फेरे हर दिन लगाए जाएंगे। एआरएम इलेक्ट्रिक बस सेवा विपिन सक्सेना ने बताया कि नए शेड्यूल में सरधना से बेगमपुल तक अभी 12 बसों के 36 फेरे लगते हैं। उच्चाधिकारियों की सहमति और दिशा निर्देशन में इस मार्ग को विस्तार देने का निर्णय लिया गया। अब सरधना से बेगमपुल तक चने वाली इलेक्ट्रिक बसों को हापुड़ अड्डा, सोहराब गेट, तेजगढ़ी चौराहा होते हुए मेडिकल कॉलेज तक चलाया जाएगा। इन बसों के हर दिन 36 फेरे लगेंगे।
इसके अलावा मेडिकल से सिटी रेलवे स्टेशन तक चलने वाली पांच बसों में प्रत्येक के सात फेरे लगाए जाएंगे। इस प्रकार सरधना और सिटी स्टेशन से मेडिकल को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली 17 बसों के 71 फेरे लगेंगे। इससे बेगमपुल आने जाने वाले यात्रियों को हर पांच मिनट बाद बस उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल से सरधना के लिए शाम को अंतिम बस का समय 6:05 बजे रखा गया है। यह बस मेडिकल से बेगमपुल पहुंचकर सरधना के लिए 6:45 बजे चलेगी। नई व्यवस्था से यात्रियों को जहां बस बदलने से छुटकारा मिलेगा, वहीं किराये में भी लाभ मिलेगी। वे सरधना मार्ग के किसी भी स्टेशन से सीधे मेडिकल या रास्ते मे पड़ने वाले स्टैंड का टिकट खरीद सकेंगे।
एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि मेडिकल से बेगम पुल के लिए हर पांच मिनट और बेगम पुल से सरधना मार्ग पर हर 15 मिनट में बसें उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीएनजी बसों के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया गया है। अब सरधना से राधा गोविंद तक पांच बसों को ट्रायल के तौर पर शुरू कराया गया है। अगर इन बसों में यात्रियों की संख्या पर्याप्त रहती है तो बसों की संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा। इस संबंध में ईटीएम और रूट को अपडेट करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई व्यवस्था दो-तीन दिन में लागू हो जाएगी।