Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

बेटी नहीं, शादी की खबर मिली

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ कालेज की बीए की जिस छात्रा की तलाश के लिए पुलिस ने जमीन आसमान एक किया हुआ था। रविवार को उसकी शादी की खबर मेरठ पुलिस को मिली। परीक्षितगढ़ के इकला रसूलपुर निवासी मेरठ कालेज की बीए सेकेंड ईयर की छात्रा आयशा ने बिहार के अररिया में किसी अपने प्रेमी से शादी कर ली है। एएसपी सदर सूरज राय ने बताया कि बिहार के अररिया विधायक मंडल ने कल खुद गायब छात्रा द्वारा शादी कर लिए जाने की जानकारी दी है।

उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद नव दंपत्ति उनकी सुरक्षा में हैं। इस फोन काल्स के बाद लालकुर्ती पुलिस से एक टीम बताए गए स्थान के लिए रवाना हो गयी है। चार दिन पहले छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लालकुर्ती में उसके भाई उस्मान ने दर्ज करायी थी। छात्रा की गुमशुदगी की घटना ने सबसे ज्यादा हलकान पुलिस को रखा। इस मामले को मेरठ कालेज के हॉस्टलों में परिजनों व ग्रामीणों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया।

उसके बाद दो दिन तक परिजनों व मेरठ कालेज के छात्रों ने पुलिस प्रशासन के सिर में दर्द किये रखा। जमकर धरने प्रदर्शन किए गए। छात्रा के परिजन भी घटना के बाद से ही थाना लालकुर्ती में डेरा डाले रहे। हालांकि छात्रा की तलाश में पुलिस ने दिन रात एक किये रखा। जहां जहां उसकी लोकेशन मिलती रही, पुलिस टीम भेजी गयी। उसकी लोकेश सबसे पहले दिल्ली मिली थी।

माना जा रहा है कि तीन दिन पहले दिल्ली में मिली लोकेशन के बाद छात्रा वहीं से बिहार के लिए रवान हो गयी। वहीं एएसपी सूरज राय का कहना है कि शादी कैसे हुई किन हालात में हुई कहां हुई कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। छात्रा के आने के बाद ही पर्दा उठ सकता है।


घर में काम करने आई युवती को बनाया बंधक, मां को मिलने से रोका

दिल्ली से लालकुर्ती थाने पहुंची एक महिला ने काम करने के लिए आई अपनी बेटी को शिवलोक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पर बंधक बनाने का आरोप लगाया। तीन माह से युवती को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर लालकुर्ती पुलिस शिवलोक कॉलोनी पहुंची, लेकिन उक्त मकान पर ताला लटका होने पर पुलिस महिला को लेकर वापस थाने लौट गई।

मूलरूप से बिहार व हाल निवासी दिल्ली की रहने वाली ज्योति देवी ने बताया कि गत 27 नवंबर को शिवलोक कॉलोनी के रहने वाले दिनेश महाजन एक एजेंसी के माध्यम से उसकी बेटी को अपने घर के काम के लिए लेकर आए थे। ज्योति का आरोप था कि वह इन तीन महीनों में अपनी बेटी से मिलने के लिए कई बार आ चुकी है। लेकिन उसे एक बार भी मिलने नहीं दिया और न ही उससे फोन से बात करने दी।

जिसके चलते ज्योति देवी रविवार को एजेंसी संचालिका खुशी कुमारी को लेकर अपनी बेटी से मिलने पहुंची। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिए। जिसके बाद वह दोनों लालकुर्ती थाने पहुंची और युवती को तीन महीनों से बंधक बनाने की बात कही। युवती के बंधक बनाने की सूचना मिलने पर लालकुर्ती पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर शिवलोक कॉलोनी स्थित दिनेश महाजन के घर पहुंची। लेकिन उसके घर पर ताला लटका मिला।

हालांकि देर रात में दिनेश महाजन लड़की को लेकर लालकुर्ती थाने पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं बाद में युवती की मां ने बेटी के काम के पैसों को लेकर थाने में हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।


यौन शोषण मामले में एफआईआर, एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की लगाई गुहार

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला लिपिक के यौन शोषण मामले में थाना देहलीगेट पुलिस ने तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ निगम प्रशासन की कार्रवाई का पीड़िता को इंतजार है। इसको लेकर पीड़िता ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की है।

वहीं, दूसरी ओर एसएसपी कार्यालय पर दिए गए पत्र में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ उचित धाराएं बढ़ाए जाने की मांग की है। एसएसपी को दिए गए पत्र में आरोपी राजेश कुमार पुत्र राकेश निवासी पोदीवाड़ा थाना कोतवाली व उसके दोस्त विकास बसोर जो निगम कर्मचारी हैं, उन पर पिछले तीन साल से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

इतना ही नहीं विगत दिनों जब पीड़िता जिला अस्पताल से कोरोना वैक्सीन लगवाकर लौट रही थी तो अस्पताल के गेट पर उसको आरोपी ने रोक लिया। अभद्रता की। पीड़िता की तहरीर पर थाना देहलीगेट पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोप है कि जिन धाराओं में यह मामला दर्ज किय जाना चाहिए था उनमें नहीं किया गया।

वहीं, दूसरी ओर हैरानी इस बात की है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़िता ने नगरायुक्त से विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है ताकि कार्य स्थल पर यौन शोषण सरीखी घटनाओं से महिला कर्मचारी सुरक्षित रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img