- महानगर के कई इलाकों में दिन भर जूझते रहे पावर कट से
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोमवार को बारिश से निजाती मिल गयी। मगर बारिश के रुकने बाद भी बिजली के नखरे हैं कि रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महानगर के इलाकों में सोमवार को बिजली आती जाती रही। बारिश के बाद जब धूप निकली तो मौसम एक बार फिर बदल गया और लोगों को पंखे कूलर व एसी की याद आ गयी, लेकिन बिजली के नखरों के चलते कूलर एसी नहीं चल सके। बिजली के नखरे सबसे ज्यादा शहर के घंटाघर व आसपास के इलाकों में रहने वालों के हिस्से में आए।
शहर घंटाघर के खैर नगर, वैली बाजार क्षेत्र में 11 केवी की लाइन के जंपर उड़ने के कारण दो घंटे तक बिजली गुल रही। जब ज्यादा मौसम में गरमाहट भी तब दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक क्षेत्र में बिजली नहीं रही। वहीं मोहकमपुर बिजलीघर क्षेत्र के देवलोक कालोनी में शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक 3 घंटे बिजली नहीं रही। 11 केवी की लाइन में फाल्ट होने के कारण समस्या बनी रही।
वहीं मेडिकल देहात बिजलीघर क्षेत्र में रविवार को हुए अंडरग्राउंड केबल के फाल्ट को ढूंढकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई गई। मेडिकल और जागृति विहार में भी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही। बिजली बार बार आती जाती रही।
छुट्टी के दिन भी मरम्मत का काम
सराफा बाजार में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को बिजली के तारों को सही करने का कार्य किया जाता है। सोमवार को भी लाइनों को खींचकर उन्हें टाइट किया गया। इस दौरान क्षेत्र के नील गली, सराफा बाजार, वैली बाजार आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही। सराफा बाजार में बिजली के तारों का जाल बिछा पड़ा है। पिछले कई सप्ताह से इन तारों को ठीक करने का कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को बाजार बंद होने के कारण कार्य कराया जाता है।