Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसरकार बनवाएं पीड़ितों के ज़मीदोज़ मकान: शाहिद मंजूर

सरकार बनवाएं पीड़ितों के ज़मीदोज़ मकान: शाहिद मंजूर

- Advertisement -
  • बोले, किसानों का हो रहा है उत्पीड़न

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि रसूलपुर विस्फोट कांड में सरकार पीड़ितों की मदद के इंतजाम करे। प्रभावित ग्रामीणों के जमीदोज मकानों का किसी योजना से शीघ्र निर्माण कराया जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने गुरुवार को रसूलपुर का दौरा करके पीड़ितों का दुख दर्द सुना।

उन्होंने कहा सरकार घटना के पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि धमाके में जमींदोज हुए मकानों का किसी योजना के तहत बिना भेदभाव निर्माण कराया जाए। शाहिद मंजूर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिल पाया है।

सरकार बकाए पर ब्याज देने का वादा निभाने के बजाय प्रदूषण के नाम पर किसानों को जेल में डाल रही है। उत्पीड़न के बजाय सरकार पुराली के निस्तारण का समुचित इंतजाम करें। सरकार वाहनों के चालान, बिजली के बकाए, प्रदूषण के नाम पर जमकर वसूली करा रही है।

31 8

उन्होंने महलका में प्रधान रियासत के आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए गौरव प्रधान को जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर उनके साथ शाहजेब रिजवी, सैयद रिहानुद्दीन, नाजिम अंसारी, रिहान रिजवी, आरिफ प्रधान मंजर आदि काफी लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments