- अज्ञात फोन कॉल्स पर उन्हें मेरठ न आने की भी दी जा चुकी हैं धमकियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में देश के नाम रोशन कर पदक जीतने वाली कैंट के तोपखाना निवासी एथलीट पूनम तोमर के फेसबुक एकाउंट पर हैकरों का हमला हुआ है।
उन्होंने इसकी सूचना साइबर सेल व दूसरे बडे अफसरों को दी है। आरोप है कि फेस बुक एकाउंट हैकर कर अनाप शनाप चीजें पर पर डाल दी गयी हैं। पूनम तोमर का कहना है कि इससे उनका कोई सरोकार ही नहीं।
वह खुद अपना फेसबुक एकाउंट देखकर हैरान है। इसके पीछे बड़ी साजिश व छवि खराब करने की आशंका जतायी गयी है। उनकी ई मेल आईडी, ट्विटर, इंस्टाग्राम हैक कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि जी-मेल एड्रस भी चेंज कर दिया गया है। इसी प्रकार से इंस्ट्राग्राम उनके नाम से आगे से एथलीट हटा दिया गया है। ट्विटर हैंडल पर भी हैकरों ने इसी प्रकार की कारगुजारियां कर दी हैं। यहां तक उनका पास वर्ड भी हैक कर चेंज कर दिया है।
डीपी से फोटो व हटा दिया गया है। हैकरों के इस बडे हमले की जानकारी पूनम तोमर को उस वक्त हुई जब विदेशों में रहने वाले उनके कुछ फ्लोअर व फैन्स ने उनकी आइडी में यह तब चीजें देखीं।
इसके बाद उन्होंने मोबाइल कॉल किए। मोबाइल कॉल आने के बाद जब जांच की गयी तो पता चला कि हैकरों ने कारगुजारी दिखा दी है।
फेसबुक तमाम मिथ्या सूचनाएं अपलोड की जा रही हैं जो इस खिलाड़ी के कॅरियर के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं। उन्होंने साइबर सेल व मंत्रालय से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आशंका जतायी है कि कुछ समय पूर्व उन पर हमला करने वालों का इसमें हाथ हो सकता है।
उन्होंने बताया कि कई बार अज्ञात फोन कॉल्स पर उन्हें मेरठ न आने की धमकियां दी जा चुकी हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी थी।