Wednesday, February 19, 2025
- Advertisement -

कई चोरियों का हर्रैया पुलिस ने किया खुलासा, दबोचे गए आरोपी

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: थाना हरैया पर बृजेश कुमार सोनी पुत्र लोकेश्वरनाथ सोनी निवासी ग्राम गनवरिया मजरा बेलवा थाना हरैया व वादी स्वामीनाथ पुत्र सीताराम निवासी गनवरिया महमूद नगर थाना हरैया के लिखित तहरीर पर थाना हरैया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 03/23 धारा-457,380 62 व मु0 संख्या 04/23 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर माल मुल्जिमान की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित कर पतारसी/सुरागरसी कर तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में उ0नि0 सुनील कुमार पाल, उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव, हे0का0 अरूण कुमार यादव, कां0 मनीष प्रताप सिंह, कां0 लक्ष्मण यादव व कां0 शिवम कुमार गौड द्वारा देखभाल क्षेत्र, पतारसी, सुरागरसी ,माल मुल्जिमान की तलाश में मामूर थे,कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुइ कि स्वामीनाथ के आटा चक्की की चोरी हुए सामान, साउंड सिस्टम, बैटरी को बेचने के लिए एक मोटर साइकिल पर 03 व्यक्ति जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर बताये गये स्थान पर मौके से पहुंचकर अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की तभी साथी हमराह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस हिरासत में लिया गाया।

पुलिस द्वारा आभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई एवं कड़ाई पूछ-तांछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने 1-एक अदद बैट्री, 2-एक अदद डीजे साऊन्ड मसीन, 3-8 अदद छोटे व बडे सफेद धातु के विछुए, 4-एक अदद सफेद धातू का यन्त्र , 5-एक अदद ताबीज धातू का, 6-एक अदद सफेद धातू का लाकेट मय जंजीर, 7-तीन अदद पेच सफेद धातू के , 8-एक अदद सफेद धातू का पायल का टुकडा, 9-दो अदद सफेद धातू के नये इश्तेमाली पायल, 10-एक अदद सफेद धातू की पूरानी इश्तेमाली पायल, 11-दो अदद पूरानी पतली पट्टी की इश्तेमाली पायल, 12- छः अदद पूरने इस् पीली धातू की मोती, 13-एक अखबारी कागज की पुडिया मे पीली धातु का बूरादा, 14-तीन अदद घुघरू सफेद धातू के , 15-एक अदद पीली धातू की अंगूठी, 16-एक अदद पीली धातू की नेपाली सिक्का, 17-एक अदद पूराना 5 रूपया का भारतीय सिक्का, 18- दो अदद सफेद नग, 19-एक टूटी हुयी अलमारी लोहे की , 20- 1650 /- रूपये की चोरी की है। उपरोक्त चुराई गई सामान को हम लोग बेचने के लिए बाजार लिए जा रहे थे, इसके पूर्व में भी हम लोगों ने धोबिनिया नाला के आगे कैसरगंज चौराहे पर स्कूल के सामान की दुकान में एक बैटरी, एक लैपटॉप व एक छोटी मशीन चोरी किया था जिसके बारे में पूछने पर बताया कि उस सामान को हम लोग नेपाल ले जाकर फेरी लगाने वाले कबाड़ी को 5500 रुपए में बेच दिया था।

जिस क्रम में गिरफ्तारी कारण बताकर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/23 व 4/23 धारा 457/380 भादवि व, मु0अ0सं0 219/22 धारा 380/411 भादवि से संबन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में माल बरामदी कर अभियुक्त को न्यायालय बलरामपुर भेजा गया ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Urfi Javed: दुल्हनिया के अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, ब्राइडल लुक देख फैंस भी चौंके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Vijaya Ekadashi 2025: इस दिन ‘विजया एकादशी’ का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img